IPL इतिहास में सबसे कम गेंदों में 100 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL इतिहास में सबसे कम गेंदों में 100 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

हार्दिक पांड्या इस मामले में सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Chris Gayle. (Photo Source: IPL/BCCI)
Chris Gayle. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग मानी जाती है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण इसमें हर बड़ा खिलाड़ी खेलने की पूरी कोशिश करता है। वहीं इस लीग में एक खिलाड़ी को खुद को साबित करना भी काफी मुश्किल होता जिसमें उसे मिले मौकों का पूरी तरह से लाभ उठाना होता है। लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी अभी तक देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित किया है।

इस समय IPL का 15वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें खेल रही हैं और अभी तक खेले गए सभी मैचों में किसी ना किसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से जरूर सुर्खियां बटोरी हैं। जिसमें इस बार भी कई शानदार विस्फोटक खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं, जो पूरे मैच को कुछ ही पलो में बदलने की पूरी ताकत रखते हैं।

लेकिन यदि IPL इतिहास के सबसे चर्चित पॉवर हिटर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल के अलावा साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स का नाम शामिल है। जो गेंद को किसी भी कोने में आराम से पहुंचाने की पूरी क्षमता रखते हैं।

वहीं IPL 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक खास रिकॉर्ड फैंस को देखने को मिला। जिसमें अभी तक IPL इतिहास में किस बल्लेबाज ने सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए अपने 100 छक्के पूरे किए हैं। जिसमें कुछ ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं, जो पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं।

वहीं इस लिस्ट में नंबर-1 के पायदान पर कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल और क्रिस गेल का नंबर आता है। वहीं इसके बाद स्टार भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जिन्होंने सिर्फ 1046 गेंदों में IPL में अपने 100 छक्के पूरे किए हैं।

IPL इतिहास में सबसे कम गेंदों में 100 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी कितनी गेंदों का सामना किया
आंद्रे रसेल 657
क्रिस गेल 943
हार्दिक पांड्या 1046
कायरन पोलार्ड 1094
ग्लेन मैक्सवेल 1118
ऋषभ पंत 1224
यूसुफ पठान 1313
युवराज सिंह 1336
जॉस बटलर 1431
ड्वेन स्मिथ 1481
शेन वॉटसन 1495

close whatsapp