IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की सूची यह रही - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की सूची यह रही

इस शानदार टूर्नामेंट में ऐसे कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया।

AB de Villiers and Chris Gayle (Photo Source: Twitter)
AB de Villiers and Chris Gayle (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सत्र 2008 में खेला गया था। इस शानदार टूर्नामेंट में अभी तक 15 संस्करण खेले जा चुके हैं और अब इसका अगला सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है।

इस शानदार टूर्नामेंट में ऐसे कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट की एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया।

यह रहे टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने IPL की एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े:

5- क्रिस गेल: 12 छक्के बनाम पंजाब किंग्स, 2015

इंडियन प्रीमियर लीग 2015 के 40वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत किंग्स XI पंजाब से हुई। इस बेहतरीन मुकाबले में क्रिस गेल ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और 57 गेंदों में 117* रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 12 छक्के जड़े।

4- एबी डिविलियर्स: 12 छक्के बनाम गुजरात लायंस, 2016

इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सत्र के 44वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को जबरदस्त मात दी थी। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में 129 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 12 छक्के जड़े।

3- क्रिस गेल: 13 छक्के बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2012

RCB की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ IPL 2012 के 67वें मुकाबले में 62 गेंदों में 128 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े।

2- ब्रैंडन मैकुलम: 13 छक्के बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सत्र 2008 में खेला गया था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए ब्रैंडन मैकुलम ने इस शानदार टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 158* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े।

1- क्रिस गेल: 17 छक्के बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013

इंडियन प्रीमियर लीग के 6वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेला। इस बेहतरीन मुकाबले में क्रिस गेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पुणे वॉरियर्स इंडिया के सभी गेंदबाजों के ऊपर पड़ा प्रहार किया। उन्होंने कुल 66 गेंदों में 175* रन की अविश्वसनीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े। बता दें, यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

Player Runs Balls Against Sixes Year
Chris Gayle 175* 66 PWI 17 2013
Brendon McCullum 158* 73 RCB 13 2008
Chris Gayle 128* 62 DC 13 2012
AB de Villiers 129* 52 GL 12 2016
Chris Gayle 117 57 PBKS 12 2015

close whatsapp