कहां होगा आईपीएल 2019, सामने आए 4 ऑप्शंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

कहां होगा आईपीएल 2019, सामने आए 4 ऑप्शंस

जिस वर्ष भी लोकसभा चुनाव आते हैं आईपीएल प्रेमियों के जेहन में सवाल उठने लगता है कि आईपीएल का क्या होगा? आईपीएल और चुनाव की तारीखें टकरा जाती हैं जिसका सीधा असर आईपीएल पर होता है। 2009 में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। 2014 में आधा टूर्नामेंट दुबई में और आधा भारत में हुआ था। भारत के बाहर जब भी इस टूर्नामेंट को कराया गया है तब दर्शकों को मजा नहीं आया। खाली पड़ स्टेडियमों में भला रोमांच कैसे बनता?

हाल ही में बीसीसीआई की मीटिंग रखी गई थी। इसमें आईपीएल और चुनाव को देखते हुए चार सुझाव सामने आए हैं।

1) सुझाव एक : पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जाए जैसा कि 2009 में हुआ था।
2) सुझाव दो : 2014 की तर्ज पर आधा टूर्नामेंट दुबई में और आधा भारत में कराया जाए।
3) सुझाव तीन : पूरा टूर्नामेंट दुबई में ही कराया जाए।
4) सुझाव चार : तारीखों में फेरबदल कर पूरा टूर्नामेंट भारत में ही कराया जाए।

चौथा सुझाव बहुत मुश्किल है। तारीखों में बदलाव करना आसान नहीं है, इससे विदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धता भी प्रभावित होगी। कोशिश की जा रही है कि आईपीएल के दूसरे हिस्से के मैच भारत में हो।

प्रायोजकों का भी दबाव है कि टूर्नामेंट भारत में ही होना चाहिए। टूर्नामेंट भारत के बाहर होता है तो कमाई पर भी असर पड़ता है। फिलहाल चुनाव की तारीखों का भी इंतजार है।

close whatsapp