Irani Cup 2024: ROI के खिलाफ बीच मैच में शार्दुल ठाकुर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, यहां जाने पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

Irani Cup 2024: ROI के खिलाफ बीच मैच में शार्दुल ठाकुर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, यहां जाने पूरा मामला

शार्दुल ठाकुर को काफी तेज बुखार था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच में भाग लेने का फैसला किया।

Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)
Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)

इस समय ईरानी कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच में खेला जा रहा है। मैच के दौरान मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को High Fever की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शार्दुल ठाकुर को काफी तेज बुखार था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच में भाग लेने का फैसला किया। हालांकि, थोड़ी देर फील्ड पर समय बिताने के बाद उनकी तबीयत और भी बिगड़ गई। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 36 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से मुंबई टीम ने 500 रनों का आंकड़ा पहली पारी में पार किया।

स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि, ‘शार्दुल ठाकुर को पूरे दिन सही नहीं लग रहा था और उन्हें तेज बुखार था। यही वजह है कि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया और अंत में आकर अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए। उन्हें काफी थकान महसूस हो रही थी और दवाई खाने के बाद अनुभवी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही सो गए थे।

इतना सब होने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मलेरिया और डेंगू के लिए हमने उनका ब्लड टेस्ट ले लिया है और अब हम बस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। तब तक उन्हें अस्पताल में ही रात गुजारनी होगी।’

मुंबई ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ पहली पारी में 537 रन बनाए

मैच की बात की जाए तो मुंबई की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 25 चौके और चार छक्कों की मदद से 222* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। सरफराज खान के अलावा मुंबई टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रनों का योगदान दिया।

Tanush Kotian ने 64 रनों की पारी खेली। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने 5 विकेट झटके, जबकि यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?