IRE vs IND 2023 दूसरा T20I, स्टैट्स रिव्यु: जसप्रीत बुमराह से लेकर अर्शदीप सिंह और एंड्रयू बालबर्नी की बड़ी उपलब्धियों पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs IND 2023 दूसरा T20I, स्टैट्स रिव्यु: जसप्रीत बुमराह से लेकर अर्शदीप सिंह और एंड्रयू बालबर्नी की बड़ी उपलब्धियों पर डालिए एक नजर

आयरलैंड बनाम भारत T20I सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा।

Team India. (Image Source: BCCI Twitter)
Team India. (Image Source: BCCI Twitter)

आयरलैंड और भारत के बीच जारी तीन मैचों T20I सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को डबलिन में खेला गया, जहां स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह से लेकर अर्शदीप सिंह और एंड्रयू बालबर्नी ने कुछ बेहद अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए।

आपको बता दें, रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और रिंकू सिंह की 21 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे T20I मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों 29 रन देकर 2 विकेट लिए। आयरलैंड बनाम भारत T20I सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा।

आयरलैंड बनाम भारत दूसरे T20I मैच के आंकड़ों और रिकार्ड्स पर डालिए एक नजर –

13 – पॉल स्टर्लिंग ने T20I क्रिकेट में अपना 13वां डक दर्ज किया है, जो इस फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है। स्टर्लिंग के बाद केविन ओ’ब्रायन 12 डक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि रेजिस चकवा और सौम्या सरकार 11-11 डक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

59.00 – संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ 59.00 की औसत और 171.26 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए।

2040 – एंड्रयू बालबर्नी ने T20I क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए।

यहां पढ़िए: ‘भारत ने 2011 वर्ल्ड कप सुरेश रैना और युवराज सिंह की वजह से जीता’- संजय मांजरेकर का एक और विवादित बयान

71 – एंड्रयू बालबर्नी की 71 रनों की शानदार पारी T20I क्रिकेट में उनका चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। एंड्रयू बालबर्नी का हाईएस्ट T20I स्कोर 83 रन है, जो उन्होंने साल 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था, इसके बाद 2022 में ओमान के खिलाफ 75* और 2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 74 रन है।

74 –जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में 74 विकेट पूरे कर लिए हैं, और इसके साथ वह हार्दिक पांड्या (74) को पछाड़कर इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। युजवेंद्र चहल (96) विकेट और भुवनेश्वर कुमार (90) टॉप-2 सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले भारतीय हैं।

1- अर्शदीप सिंह T20I क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, और उन्होंने यह मुकाम केवल 33 मैचों में हासिल किया है। इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह के बाद जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने क्रमशः 41 और 50 मैचों में 50 विकेट लिए हैं।

7 – भारत ने आयरलैंड के खिलाफ लगातार सातवीं T20I जीत दर्ज की।

close whatsapp