आयरलैंड बनाम भारत के बीच में पहले टी-20 मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड बनाम भारत के बीच में पहले टी-20 मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम से कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

India will face Ireland in the first fixture of the 2-match T20I series at Castle Avenue, Dublin. (Photo by Stu Forster and Pankaj Nangia/Gallo Images/Getty Images)
India will face Ireland in the first fixture of the 2-match T20I series at Castle Avenue, Dublin. (Photo by Stu Forster and Pankaj Nangia/Gallo Images/Getty Images)

आयरलैंड और भारत के बीच में 2 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 26 जून से डबलिन के कास्ल एवेन्यू में होगा। भारतीय टीम जहां घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के बाद इस टी-20 सीरीज में खेलने उतरेगी। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं दिकाई देंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज को लेकर वहां जा चुके हैं।

ऐसे में इस 2 मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में दिखने वाले इशान किशन से एक बार फिर से सभी को काफी उम्मीद होगी।

वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम आयरलैंड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में काफी शानदार खेल दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया है। टीम में मौजूद अनुभवी खिलाड़ी एंडी मैकब्रेन और एंडी बाल्बरिन के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है।

मैच जानकारी:

पहला टी-20 – आयरलैंड बनाम भारत

स्थान – द विलेज, डबलिन

दिन और समय – 26 जून को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी सिक्स और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम दिखा है। ऐसे में पहली पारी का औसत स्कोर 150 से अधिक का ही देखने को मिला है।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें सूर्यकुमार यादव के अलावा संजू सैमसन और दीपक हुड्डा में किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश – रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

आयरलैंड

मेजबान टीम आयरलैंड की संभावित एकादश पर बात की जाए तो कप्तान एंड्रयू बाल्बरीन के अलावा पॉल स्टर्लिंग और गेरेथ डेनली पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अधिक रहने वाली है। वहीं गेंदबाजी में कर्टिस कैंफर और एंडी मैक्ब्रायन पर दारोमदार देखने को मिलेगा।

संभावित एकादश – पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बाल्बरिन (कप्तान), गेरेथ डेनली, लॉरकेन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकलेर, एंडी मैक्ब्रायन, मार्क आदिरस बैरी मैकार्थी, जौसुआ लिटिल, कर्टिस कैंफर।

संभावित Dream11 टीम:

दिनेश कार्तिक, इशान किशन (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंडी बाल्बरिन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कर्टिस कैंफर, एंडी मैक्ब्रायन (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मार्क आदिर।

close whatsapp