ऑस्ट्रेलिया के लिए पैसों के मामले में Ashes बड़ा है या Border Gavaskar Trophy सीरीज? जानें

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैसों के मामले में Ashes बड़ा है या Border Gavaskar Trophy सीरीज? जानें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एशेज दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर के बड़े दौरे हैं और व्यावसायिक दृष्टि से काफी हद तक एक समान हैं: निक हॉकले

Australia Cricket Team (Image Source: X)
Australia Cricket Team (Image Source: X)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख निक हॉकले ने बताया है कि एशेज (Ashes) और बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज का व्यावसायिक मूल्य (Commercial  Value) समान हो गया है। नवंबर में होने वाली सीरीज के बावजूद, सीए प्रमुख ने बताया कि अभी से ही टिकटों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है।

गौरतलब है कि, एशेज के साथ ऑस्ट्रेलिया का बहुत बड़ा इतिहास जुड़ा हुआ है। इस बीच, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज पिछले कुछ सालों में काफी रोमांचक हुई है। इस साल के अंत में होने वाली सीरीज और भी बड़ी होगी, क्योंकि भारत ने पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।

वहीं बोर्ड के CA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह मौजूदा 2024-2025 क्रिकेट सीजन की समाप्ति के बाद पद छोड़ देंगे। इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हॉकले ने कहा:

“बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एशेज दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर के बड़े दौरे हैं और व्यावसायिक दृष्टि से काफी हद तक एक समान हैं, क्योंकि दोनों मेगा सीरीज के लिए फैंस की जबरदस्त भीड़ लगी रहती है और टीवी पर देखने वाले दर्शकों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। भारत से टिकटों की बिक्री पहले से ही पिछली सीरीज की तुलना में छह गुना अधिक है।”

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी 

दरअसल, दोनों टीमें 1991-92 के बाद से पहली बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। इस पर CA प्रमुख ने कहा कि यह एक दिलचस्प सीरीज होगी, क्योंकि हर पिच और ग्राउंड का व्यवहार अलग-अलग होगा। उन्होंने आगे कहा:

“ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में से प्रत्येक की अपनी अनूठी पिच विशेषताएं और स्थितियां हैं, जो इस सीरीज को इतना दिलचस्प बनाती हैं, जिसमें हाल के वर्षों में डे-नाईट टेस्ट की शुरुआत भी शामिल है।”

यह सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी। बाकी टेस्ट एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थीं। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पिछली सीरीज भी अपने घरेलू मैदान पर जीती थी। दिसंबर में एडिलेड में सीरीज का एकमात्र डे/नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।

close whatsapp