आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत के साथ वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर हुआ समाप्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत के साथ वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर हुआ समाप्त

वेस्टइंडीज टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ केवल एक विकेट ले पाई!

Ireland Cricket Team (Image Source: Getty Images)
Ireland Cricket Team (Image Source: Getty Images)

आयरलैंड ने 21 अक्टूबर को होबार्ट में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से मात देकर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं इस करारी हार के साथ दो बार की चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

लेगस्पिनर गैरेथ डेलानी (3/16) और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (66*) वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड क्रिकेट टीम की यादगार जीत के हीरो थे, क्योंकि उन्होंने आयरलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने में मदद की।

आपको बता दें, यह आयरलैंड क्रिकेट के लिए एक बेहद यादगार और ऐतिहासिक दिन था, क्योंकि इंग्लैंड में 2009 के संस्करण के बाद यह केवल दूसरी बार है जब आयरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने पहले ही सुपर 12 में जगह बना ली है, वहीं ग्रुप बी से जिम्बाब्वे या स्कॉटलैंड आयरलैंड के साथ अगले चरण में जाएगी।

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दी नौ विकेट से मात और बनाई सुपर 12 में जगह

चलिए मैच पर आते हैं, तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही काइल मेयर्स (1) और जॉनसन चार्ल्स (13) के रूप में अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। हालांकि, ब्रैंडन किंग ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 145 रनों का लक्ष्य पोस्ट करने में मदद की।

ब्रैंडन किंग के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 24 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए गैरेथ डेलानी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि बैरी मैकार्थी और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। जीत के लिए 147 रनों का पीछा करते हुए पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी करते हुए आयरलैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

हालांकि, कप्तान बालबर्नी 23 गेंदों में 37 रन बनाकर अकील होसैन को अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन पॉल स्टर्लिंग की आतिशबाजी जारी रही, उन्होंने विकेटकीपर लोर्कन टकर (45*) के साथ 77* रनों की साझेदारी करते हुए अंत तक खेला और आयरलैंड को 15 गेंदे शेष रहते ही ऐतिहासिक जीत दिला दी। आपको बता दें, स्टर्लिंग ने 48 गेंदों में  6 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली, और आयरलैंड को जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

close whatsapp