Irfan Pathan Birthday Special: वर्ल्ड क्रिकेट का एकमात्र गेंदबाज, जिसने टेस्ट के शुरुआती ओवर में हासिल की हैट्रिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

Irfan Pathan Birthday Special: वर्ल्ड क्रिकेट का एकमात्र गेंदबाज, जिसने टेस्ट के शुरुआती ओवर में हासिल की हैट्रिक

27 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं इरफान

Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)
Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)

Happy Birthday Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इरफान पठान, आज 27 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी के इस खास दिन पर साथी खिलाड़ी समेत, क्रिकेट जगत ढेरों शुभकामनाएं देता हुआ नजर आया है।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इरफान पठान वर्ल्ड क्रिकेट का एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम रखते हैं। इरफान के इस रिकाॅर्ड को अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। आइए आपको इरफान के इस खास रिकाॅर्ड के बारे में बताते हैं:

क्रिकेट में इस खास रिकाॅर्ड के मालिक हैं इरफान

बता दें कि साल 2006 में भारत के पाकिस्तान दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में, टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए, पहले ही ओवर में तीन विकेट हासिल कर, इरफान ने हैट्रिक पूरी की थी। मुकाबले में इरफान ने पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर, यह हैट्रिक पूरी की थी।

इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए थे। साथ ही इरफान ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया था। फाइनल में इरफान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन देते हुए 3 बड़े विकेट हासिल किए थे।

Irfan Pathan के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के करियर के बारे में जानकारी दें, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए लगभग 10 वर्षों तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच भारतीय टीम के लिए खेले। टेस्ट में उन्होंने 1105 रन बनाने के साथ 100 विकेट, वनडे में 1544 रन बनाने के साथ 173 विकेट और टी20 में 172 रन बनाने के साथ 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

close whatsapp