उमरान मलिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए देखना चाहते हैं ब्रेट ली - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए देखना चाहते हैं ब्रेट ली

भारत के लिए अब तक खेले सभी T20Is में उमरान काफी महंगे साबित हुए हैं।

Brett Lee & Umran Malik (Photo Source: Twitter)
Brett Lee & Umran Malik (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान मलिक और कैमरून ग्रीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। ली का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीम में होना चाहिए था।

ब्रेट ली हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के एक्शन में नजर आए थे। इसी बीच उन्होंने कहा है कि जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा हो सकते थे, क्योंकि वहां की पिचों पर तेज गेंदबाज को अक्सर गति और अतिरिक्त उछाल मिलती है।

22 वर्षीय उमरान ने इस साल की शुरुआत में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीनों मैचों में वो काफी महंगे साबित हुए। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। इन्हीं सब कारणों की वजह से शायद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज उमरान को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते थे।

उमरान और कैमरून ग्रीन को लेकर ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान

ली ने कहा कि, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया में उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा, हां। जब मैंने टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में उमरान का नाम नहीं देखा मुझे बहुत हैरानी हुई। मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए।”

कैमरून ग्रीन के बारे में बात करते हुए, ली का मानना ​​​​है कि इस युवा खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना चाहिए था। 45 वर्षीय ली ने आगे कहा कि टीम में उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला उन्हें समझ नहीं आया। उन्होंने कहा कि, “कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैमरून ग्रीन टीम में कैसे नहीं हैं।

close whatsapp