टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद Irfan Pathan ने भारत को दिए थे चार बड़े सुझाव, जो हुए सच... Tweet हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद Irfan Pathan ने भारत को दिए थे चार बड़े सुझाव, जो हुए सच… Tweet हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान का एक ट्वीट वायरल हो रहा, जिसे उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के हार के बाद किया था। 

Irfan Pathan Team India (Photo Source: X/Twitter)
Irfan Pathan Team India (Photo Source: X/Twitter)

Irfan Pathan: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त देकर 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। ठीक 12 साल पहले जब वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हुआ था तो टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार भी टीम इंडिया इतिहास रचना चाहेगी। इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक ट्वीट वायरल हो रहा, जिसे उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के हार के बाद किया था।

Irfan Pathan ने टीम इंडिया को दिए थे चार सुझाव

पिछले कुछ सालों से आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया को निराशा ही झेलनी पड़ी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया को चार सुझाव दिए थे।

जिसमें पहला सुझाव यह था कि- ‘ओपनर को खुलकर खेलना होगा।’ दूसरा- ‘एक विकेट लेने वाले स्पिनर को टीम में लाने के बारे में था’ और तीसरा ‘एक तूफानी तेज गेंदबाज’। वहीं आखिरी था कि, ‘यह मत सोचिए कि कप्तानी बदलने से हमें नए परिणाम मिलेंगे। यह वह दृष्टिकोण है जिसे बदलने की जरूरत है।’

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक फैन ने इरफान पठान (Irfan Pathan) से पूछा कि अपने सुझावों को हकीकत में बदलते देख उन्हें कैसा लग रहा है। जिसका जवाब देते हुए इरफान ने लिखा, ‘दिल बाग-बाग’

यह भी पढ़े- CWC 2023: भारत के फाइनल में पहुंचते ही अहमदाबाद में होटलों के किराए से लेकर फ्लाइट के रेट छू रहे आसमान

कीवियों के खिलाफ टीम ने दिखाया शानदार खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने चार चांद लगा दिए। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली ने (113 रन), श्रेयस अय्यर ने (105 रन) और शुभमन गिल (80*) और रोहित शर्मा ने (47 रन) की पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 48.5 ओवरों में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवरों में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से जो भी टीम दूसरा सेमीफाइनल अपने नाम करेगी। उसका मुकाबला भारत के खिलाफ फाइनल में 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।

close whatsapp