‘आप चाहते हैं कि उनके जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम में हों’- शार्दुल ठाकुर को लेकर बोले इरफान पठान
शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट निकाले थे।
अद्यतन - जनवरी 26, 2023 1:21 अपराह्न

न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी को हुए तीसरे वनडे मैच में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दें कि पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ सांतवे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया तो उसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि कीवी टीम की पारी में ठाकुर ने सही समय पर लगातार दो गेंदों पर डेरिल मिचेल और टाॅम लाथम को आउट कर मैच में भारत को वापिस ला खड़ा किया था। इसके अलावा उन्होंने ग्लेन फिलिप्स का विकेट निकाला और टीम इंडिया को ये मैच 90 रनों से जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
तो वहीं दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि पठान को लगता है कि वर्ल्ड कप टीम में ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल होने चाहिए।
शार्दुल ठाकुर को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के शो मैच पाॅइंट में एक बात-चीत के दौरान इरफान पठान ने शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा बयान दिया है। पठान ने कहा, अगर आप शार्दुल के बारे में पूछेंगे तो वे नंबर वन होंगे। वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वह एक प्रयासकर्ता है और वह हमेशा प्रयास करता रहता है।
इरफान ने आगे कहा, अगर आप उसे गेंदबाजी करते हुए देखेंगे तो पाएंगे कि उसके पास उस तरह की स्विंग नहीं है ना ही वो गति है कि 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक पाए, लेकिन वो आपके सामने एक विकल्प के तौर पर रहेगा और वह विकेट लेना जानता है।
इरफान ने आगे कहा, आप चाहते हैं कि उनके जैसे खिलाड़ी भी टीम में हों, खासकर तब जब आप वर्ल्ड के बारे में बात कर रहे हों। वर्ल्ड कप में अगर टीम बैलेंस की बात है तो आपको कम से कम छह-सात विकल्पों की आवश्यकता होती है।