इरफान पठान

टर्निंग पिच की आलोचना करने वाली टीमों को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब, कहा- आगे से पिच को लेकर रोने की बजाय….

केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन गिरे थे कुल 23 विकेट।

Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)
Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने विदेशी टीमों से टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर रैंक-टर्नर्स के बारे में शिकायत करने के बजाय अपने बल्लेबाजों को स्पिन-गेंदबाजी के खिलाफ अपने खेल को मजबूत करने के लिए कहा। घरेलू मैदान पर भारत के दबदबे के कारण हाल के दिनों में भारत की पिचों को लेकर काफी हंगामा हुआ है।

हालांकि, पठान ने सुझाव दिया कि दौरा करने वाली टीमों को अपने खराब प्रदर्शन के लिए परिस्थितियों को दोष देने से बचना चाहिए। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पठान ने ये बयान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे केपटाउन टेस्ट के पहले दिन (बुधवार, 3 जनवरी) का खेल खत्म होने के बाद दिया है। बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जिसके कारण पहले दिन ही कुल 23 विकेट गिरे।

केपटाउन की पिच को देखने के बाद इरफान पठान का ट्वीट

केपटाउन की पिच को लेकर इरफान पठान ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि, “जब विदेशी क्रिकेटर टर्निंग पिचों पर भारत आते हैं तो उन्हें शिकायत नहीं करनी चाहिए। यह एक ऐसा स्किल है जिसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत है!”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन के पहले सत्र में नौ विकेट गिरे। प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर ऑलआउट हो गई, इसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का रहा। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। इसके बाद भारत की टीम भी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

टेस्ट मैच के एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट

  • 27 विकेट – ENG vs AUS, लॉर्ड्स, 1888 (दिन 2)
  • 25 विकेट – AUS vs ENG, मेलबर्न, 1902 (दिन 1)
  • 24 विकेट – ENG vs AUS, द ओवल, 1896 (दिन 2)
  • 24 विकेट – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (दिन 2)
  • 23 विकेट – SA vs AUS, केप टाउन, 2011 (दिन 2)
  • 23 विकेट – SA vs IND, केपटाउन, 2024 (दिन 1)

यह भी पढ़े : SA vs IND दूसरे टेस्ट में डीन एल्गर को दक्षिण अफ्रीका टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

close whatsapp