पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते रह गए ईशान किशन, नहीं दिया कप्तान रोहित ने एक भी मौका
पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए थे इस बार ईशान किशन।
अद्यतन - मार्च 10, 2023 6:40 अपराह्न

सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे, ऐसे में ईशान किशन, संजू सैमसन और केएस भरत के पास टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के कई मौके हैं। वहीं भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मौके भी दिए गए, लेकिन ईशान किशन पूरी सीरीज बाहर ही बैठे रहे है।
वनडे में ईशान किशन ने लगाई थी डबल सेंचुरी
साल 2022 के आखिरी में ईशान किशन ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी, जहां किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वनडे में डबल सेंचुरी लगाई थी और उसके कुछ दिनों बाद ये कारनामा शुभमन गिल ने भी कर दिया था।
रोहित शर्मा को शायद ईशान किशन पर नहीं था भरोसा!
*पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए थे इस बार ईशान किशन।
*लेकिन कप्तान रोहित ने ईशान को नहीं दिया एक भी मैच में मौका।
*चारों टेस्ट मैच में केएस भरत को दिया मौका, बल्लेबाजी में रहे फेल।
*उसके बाद भी मीडिया के सामने रोहित ने की भरत की जमकर तारीफ।
मौका ना मिलने के बाद भी मस्त रहते हैं ईशान किशन
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया अपना दम
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों अपना शानदार खेल दिखाया, जहां उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बल्ले से निकले शतकों के बदौलत मेहमान टीम ने कुल 480 रन बनाए । दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 36 रन बना लिए थे बिना कोई विकेट खोए।