आकाश चोपड़ा ने जमकर की ईशान किशन की तारीफ, कहा- आगामी वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम होगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा ने जमकर की ईशान किशन की तारीफ, कहा- आगामी वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम होगी

चोपड़ा ने कहा, किशन ने दोहरा शतक बनाया है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं।

Ishan Kishan and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
Ishan Kishan and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के लिए अगला बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप होगा। वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत के पास है और इस वजह से टीम इंडिया को इस खिताब को जीतने के लिए फेवरेट्स माना जा रहा है। इस बीच बीसीसीआई की सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने हाल ही में इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग XI का ऐलान किया।

वर्ल्ड कप की इस टीम में सभी वही खिलाड़ी हैं जो इस वक्त श्रीलंका में एशिया कप खेल रहे हैं। एशिया कप के लिए 17 प्लेयर के स्क्वॉड का ऐलान किया गया था। सेलेक्शन कमिटी ने उसमें से तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करके 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें से एक नाम ईशान किशन का भी है। ईशान किशन को लेकर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है।

ईशान किशन के लिए ये वर्ल्ड कप होगा काफी खास- आकाश चोपड़ा

JioCinema के दैनिक स्पोर्ट्स शो’#AAKASHVANI’ की मेजबानी करते हुए, आकाश चोपड़ा ने बताया कि क्यों ईशान किशन खास हैं और वर्ल्ड कप चयन के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि, “ईशान किशन को ज्यादा मौके नहीं मिलते, लेकिन जब मिलते हैं तो उन पर दबाव होता है। उन्होंने दोहरा शतक लगाया है और उसके बाद भी हमें उन्हें ज्यादा मौके मिलते नहीं दिख रहे हैं।

ये बात सच है क्योंकि दोहरे शतक के बाद उन्हें अगली सीरीज में ही शामिल नहीं किया गया था। ईशान इस टीम में कहां बल्लेबाजी करेंगे यह एक अलग मुद्दा है, यह विभिन्न परिस्थितियों पर निर्भर करता है लेकिन उन्होंने वनडे प्रारूप की नब्ज को समझ लिया है।’

चोपड़ा ने आगे बताया कि, वर्ल्ड कप मोड में आते ही भारतीय टीम अपनी मानसिकता कैसे बदलेगी। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “टूर्नामेंट में कहीं न कहीं ऐसा माहौल बनता है जहां आप एक-दूसरे का ख्याल रखना शुरू करते हैं, और एक शांत आत्मविश्वास, एक विश्वास होता है कि हम यह करेंगे, हम जीतेंगे। यह चुपचाप बनता है।

मेरा मतलब है, ऐसा करने के लिए किसी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, लेकिन ऐसा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि जब भारतीय टीम विश्व कप में खेलने उतरेगी तो वैसा माहौल बनेगा।

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन