Ishan Kishan

GT के खिलाफ फ्लॉप रहने पर इशान किशन को मिला कायरन पोलार्ड का पूरा सपोर्ट, बोले- हमें उनकी क्षमता पर भरोसा है

गुजरात के खिलाफ इशान किशन 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए

Ishan Kishan and Kieron Pollard
Ishan Kishan and Kieron Pollard

रविवार, 24 मार्च को आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा (43) और डेवाल्ड ब्रेविस (46) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) तो 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनके इस प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई और फैन्स भी भड़क उठे।

हालांकि, मैच के बाद मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने इशान किशन (Ishan Kishan) का बचाव किया। उन्हें इशान किशन की काबिलियत पर भरोसा है और कहा कि आने वाले दिनों में वह प्रभावशाली साबित होंगे। उन्होंने कहा कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज अच्छी स्थिति में है और निश्चित रूप से मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेगा।

हमें इशान से बड़ी चीजों की उम्मीद है-  कायरन पोलार्ड

पोलार्ड ने मैच के बाद बातचीत के दौरान रिपोर्टर्स से कहा कि, यह उतना आसान नहीं है, जितना लोग सोचते हैं। उसने आज रात स्कोर नहीं किया और हम सभी अलग-अलग चीजों पर विचार कर सकते हैं। लेकिन यह (आईपीएल) लंबा टूर्नामेंट है और हमें इशान से बड़ी चीजों की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि, वह एक अच्छी जगह पर है। वह अच्छा अभ्यास कर रहा है। और वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में आप उसका शानदार प्रदर्शन देख सकेंगे। और फिर जब वह ऐसा करेगा तो आप सभी लोग उसकी प्रशंसा करते रहेंगे।

मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। गुजरात के गेंदबाजी ने काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की और मैच में छाप छोड़ी।

close whatsapp