2023 वनडे वर्ल्ड कप में इशान किशन को भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा: ब्रेट ली - क्रिकट्रैकर हिंदी

2023 वनडे वर्ल्ड कप में इशान किशन को भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा: ब्रेट ली

इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रन की शानदार पारी खेली थी।

Brett Lee and Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
Brett Lee and Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इशान किशन का समर्थन करते हुए कहा है कि वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, हाल ही में इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया।

बता दें, इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रन की शानदार पारी खेली थी। बता दें, किशन रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में दोहरा शतक जड़ा। इसके अलावा वो दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में दोहरा शतक जड़ा।

तमाम लोगों ने इशान किशन की इस पारी की जमकर तारीफ की। इसी के साथ ब्रेट ली का मानना है कि किशन को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के भारतीय दल में जरूर शामिल करना चाहिए।

इशान किशन ने वनडे प्रारूप में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है: ब्रेट ली

ब्रेट ली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘दोहरा शतक जड़ने के बाद इशान किशन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है। क्या ये होगा? नहीं पता लेकिन क्या ये होना चाहिए? अरे हां जरूर क्यों नहीं।

इस खिलाड़ी ने हाल ही में वनडे प्रारूप में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है। अगर वो ऐसे ही लगातार रन बनाते हैं और फिट रहते हैं, तो हम उनको आने वाले समय में लगातार भारतीय टीम के लिए मुकाबले खेलते हुए देखेंगे। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए जरूर देखा जाएगा।’

ब्रेट ली ने आगे कहा कि, ‘किशन को भविष्य के लिए अभी से लगातार रन बनाने की बेहद जरूरत है। वो भी अपने भविष्य को लेकर जरूर गंभीर होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पारी के बाद उनके अंदर आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। हालांकि ज्यादा तारीफ करने से भी दिमाग में काफी चीजें आ जाती है।

इसलिए मैं किशन को यही सलाह देना चाहूंगा कि जो कुछ हुआ उसे भूल जाइए और जल्द से जल्द और बड़ी उपलब्धियों पर नजर डालें। अपने आपको उच्च स्तर का क्रिकेटर बनाए। दोहरे शतक को किशन को भूल जाना होगा और आगे का सोचना होगा। उन्हें फिट रहने की भी काफी जरूरत है।’

close whatsapp