'मुझे खाने के लिए....'- अपने शुरुआत के दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठे इशान किशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे खाने के लिए….’- अपने शुरुआत के दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठे इशान किशन

इस सीजन आईपीएल में मुंबईं इंडियंस टीम का हिस्सा हैं इशान किशन।

Ishan Kishan (Photo Source: Youtube)
Ishan Kishan (Photo Source: Youtube)

मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन पिछले 12 महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। T20I और ODI में भारत के लिए पदार्पण करने से लेकर IPL 2022 की मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने तक, 23 वर्षीय ने कई ऊंचाइयों को छुआ है। इस बीच युवा बल्लेबाज ने अपने शुरुआती खेल के दिनों को भी याद किया जब वह रांची में ट्रेनिंग करते थे।

कई क्रिकेटरों को अपने शुरुआती दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और इशान किशन भी इससे अलग नहीं थे। इस बीच ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ शो में इशान किशन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें खाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं आता था।

इशान किशन को खाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था

इशान ने कहा कि, “उन दिनों यह एक बड़ी समस्या थी। रहने वाले क्वार्टर में तीन खिलाड़ी थे और इसमें दो कमरे थे। और बात यह थी कि मुझे खाना बनाना नहीं आता था। तो एक आदमी था जो खाना बनाता था। मेरी समस्या यह थी कि मैं बहुत आलसी था। मैं खेलता था और बस बिस्तर पर लेट जाता था।” किशन ने यह भी बताया कि कैसे वह खुद को चलाने के लिए एक किराने की दुकान से फास्ट फूड खाते थे।

किशन ने आगे कहा कि, “मैं SAIL में शामिल हो गया और इसका एक छोटा सा एरिया था जहां एक छोटी सी किराने की दुकान थी। मैं रात के लिए आइसक्रीम, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक उठाता था। मैं अपने परिवार को बताता था कि मैंने खाना खा लिया है क्योंकि नीचे के सीनियर ने मुझे बुलाया था रात का खाना खा लिया। हालांकि, बाद में मैंने उनसे कहा कि जब मैं वहां था तो मैंने खाना नहीं खाया।”

बता दें कि पिछले कुछ सीजन से इशान किशन नियमित रूप से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, लेकिन ऑक्शन के दौरान उसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 15.25 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था।

close whatsapp