31 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - May 31, 2025 4:39 pm

1) साई सुदर्शन का भौकाली प्रदर्शन, विराट कोहली और जोस बटलर जैसे दिग्गजों के क्लब में हो गई एंट्री, देखें लिस्ट
IPL के एक सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साई सुदर्शन का नाम शामिल हो गया है। उनसे पहले कौन-कौन ये कारनामा कर चुका है, उनके बारे में जान लीजिए। भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल में एक करिश्मा कर दिखाया है। वे इस लीग में उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, जोस बटलर, शुभमन गिल और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे 750 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2016 में आरसीबी के लिए 973 रन बनाए थे।
2) मेरे लिए मेरे करियर से ज्यादा परिवार जरूरी…जसप्रीत बुमराह ने क्यों कही ये बात?
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट, परिवार और कई चीजों के बारे में खुलकर बात की है। क्लार्क के पॉडकास्ट बियॉन्ड 23 पर बोलते हुए बुमराह ने कहा कि उनका परिवार उनके करियर से ज्यादा महत्वपूर्ण है। बता दें, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, मगर उनकी फिटनेस संबंधित समस्याओं को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना सही समझा। स्क्वॉड का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर ने यह भी साफ किया कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पूरे 5 मैच भी नहीं खेलेंगे।
3) IPL 2025 में 750 प्लस रन के बावजूद साई सुदर्शन खुश नहीं, बोले- अब मुझे ये काम करना होगा
साई सुदर्शन ने जीटी वर्सेस एमआई मैच के बाद कहा, “लेकिन मैं (टी20 वर्ल्ड कप) इस बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि अगर आप सीजन को देखें तो मुझे टी20 बल्लेबाज के तौर पर बहुत कुछ सुधारने की जरूरत है। खेल के कई पहलू हैं या कई क्षेत्र हैं, जिनमें मुझे टी20 बल्लेबाज के रूप में सुधार करना चाहिए। इसलिए मैं इसपर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। बेशक, जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।” सुदर्शन ने आगे कहा, “यह देखकर अच्छा लगा कि मेरा सीजन अच्छा रहा या मैं अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन मुझे लगता है कि जब काम पूरा नहीं होता है तो घर वापस आने पर आपको संतुष्टि नहीं मिलती है।”
4) बाउंड्री पर बुमराह से बर्दाश्त नहीं हुआ जयवर्धने का ‘ज्ञान’, कोच को फिर यूं समझाया; वीडियो वायरल
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली है। एमआई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 रनों से मात दी। यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। मुंबई ने 228/5 का स्कोर बनाया और जीटी 6 विकेट गंवाकर 220 रन ही जुटा पाई। एक समय जीटी हावी होते हुए नजर आ रही थी लेकिन एमआई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ‘संकटमोचक’ बन गए। उन्होंने मुंबई को वॉशिंगटन सुंदर का बेशकीमती विकेट दिलाया, जिसके बाद जीटी मैच में पिछड़ती चली गई। हालांकि, मैच के दौरान बाउंड्री पर बुमराह से हेड कोच महेला जयवर्धने का ‘ज्ञान’ बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने फिर अपने अंदाज में कोच को समझाया कि टेंशन मत लीजिए, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा।
5) IPL के क्वालीफायर 2 में ऐसा है मुंबई इंडियंस का ट्रैक रिकॉर्ड, दो बार मिली है जीत, मगर…
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के पांच खिताब मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, लेकिन एक बार भी मुंबई ने एलिमिनेटर खेलने के बाद खिताबी जीत हासिल नहीं की है। 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर जीता है और क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया है, लेकिन क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, वह बहुत अच्छा नहीं है। टीम एलिमिनेटर जीतकर कभी भी क्वालीफायर 2 नहीं जीती है।मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार क्वालीफायर 2 खेला है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दो बार टीम इसे जीती है और दो मुकाबले हारी है। चौंकाने वाली बात ये है कि जब-जब टीम एलिमिनेटर जीतकर क्वालीफायर 2 में पहुंची है तो उसने हार ही झेली है। ऐसे में ये रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाले मुंबई इंडियंस के लिए है।
6) PBKS को रहना होगा सावधान! हार्दिक पांड्या का ये रिकॉर्ड है MI की सफलता का राज, ऐसा करते ही जीत हो जाती है पक्की
पंजाब को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें हार्दिक पांड्या के एक रिकॉर्ड से सावधान रहना होगा। पांड्या का यह रिकॉर्ड ही मुंबई इंडियंस की सफलता की कुंजी भी है। यह रिकॉर्ड है 200 या उससे बड़े स्कोर को डिफेंड करने का। बता दें बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या IPL में कभी 200 या उससे अधिक रन डिफेंड करते हुए नहीं हारे हैं। अभी तक ऐसा उन्होंने 8 में से 8 बार करके दिखाया है। हालांकि इनमें से कुछ मैच गुजरात टाइटंस के लिए भी होंगे, जब दो साल उन्होंने इस टीम की कप्तानी की थी।
7) रोहित शर्मा ने की ये ‘मदद’ तो कोच महेला जयवर्धने ने पढ़ा कसीदा, खोला मुंबई इंडियंस की जीत का राज
एमआई के पूर्व कप्तान रोहित ने पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेयरस्टो को क्रीज पर पैर जमाने में भरपूर मदद की। रोहित द्वारा की ये गई ‘मदद’ एमआई के हेड कोच महेला जयवर्धने को काफी पसंद आई। उन्होंने ‘हिटमैन’ की शान में कसीदा पढ़ा है। कोच ने जीटी वर्सेस एमआई मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, “रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ा समय लिया। जॉनी को शुरुआत में कंट्रोल करने का मौका दिया। और फिर जब रोहित को पता चला कि अब उनका समय है तो उन्होंने शानदार गति पकड़ी। उस सिचुएशन में साई किशोर और राशिद खान पर जो दबाव डाला, वो बिल्कुल बेहतरीन था। बड़े मैचों मैच उनके पास खेलने के लिए एक अलग गियर होता है। यही अनुभव होता है। आप एक्सपीरियंस को रिप्लेस नहीं कर सकते।”
8) बांग्लादेश के 9वें नंबर के बल्लेबाज ने किया पाकिस्तान की नाक में दम, T20I क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा
पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I में मेहमान बांग्लादेश को एक बार फिर धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों ने साहिबजादा फरहान और हसन नवाज के तूफानी अर्धशतकों की मदद से 200 पार का स्कोर बोर्ड पर लगाया, इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रनों के अंदर समेट दिया। हालांकि इस दौरान बांग्लादेश के 9वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया। यह खिलाड़ी T20I क्रिकेट में इतिहास भी रचने में कामयाब रहा। बता दें, पाकिस्तान ने दूसरे टी20 को जीतकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
9) बाउंड्री पर कैच, DRS और पुरानी गेंद का इस्तेमाल…वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बदलने वाले हैं ये नियम
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो वनडे क्रिकेट में अब पूरे 50 ओवर दो गेंदों का इस्तेमाल नहीं होगा। पिछले कई साल से दोनों छोर से नई गेंद इस्तेमाल होती थी। इस तरह 50 ओवर तक गेंदें सिर्फ 25 ओवर पुरानी होती थीं, जिनसे तेज गेंदबाजों रिवर्स स्विंग में मदद नहीं मिलती थी, लेकिन जुलाई 2025 से लागू हो रहे नए नियमों के हिसाब से 17-17 ओवर तक दो गेंदें इस्तेमाल होंगी, लेकिन 35वें ओवर से एक ही गेंद इस्तेमाल होगी, जिसका चयन फील्डिंग टीम और उसके कप्तान करेंगे। आईसीसी ने सदस्य देशों को इस तरह की जानकारी दी है। अगर मैच 25 ओवर या इससे कम का होता है तो एक ही गेंद एक पारी में यूज होगी।