ईशान किशन जितेश शर्मा

Ishan Kishan: इस एक प्लेयर की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं ईशान, खबर पढ़कर आप भी हो जाएंगे Shock

ईशान जब साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटे तो उसके पीछे मेंटल हेल्थ का हवाला दिया गया था।

Ishan Kishan. (Image Source: BCCI X)
Ishan Kishan. (Image Source: BCCI X)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले युवा ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। टीम मैनेजमेंट ने तब उन्हें रिलीज कर दिया लेकिन क्रिकेटर ने अभी तक खुद को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। इस बीच ईशान किशन को लेकर एक और रिपोर्ट सामने आ रही है, जो अपने आप में काफी हैरान करने वाली है।

रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज T20 टीम में जितेश शर्मा के चयन से नाराज था, जो अंत में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को जटिल बना सकता है। इस बीच, ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। वह वर्तमान में बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और उम्मीद यही है कि वो IPL के जरिए वापसी करेंगे।

जितेश शर्मा के सेलेक्शन से खुश नहीं थे ईशान किशन

रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए पांच मैचों से अनुपस्थित रहने वाले किशन कथित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20I सीरीज में जितेश शर्मा के सेलेक्शन से खुश नहीं थे। सभी अब यही कयास लगा रहे हैं कि, शायद इसी वजह से किशन ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से अपना नाम वापस लिया था।

किशन की वापसी को लेकर चर्चाएं तब शुरू हुई जब कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान केएल राहुल को विकेटकीपिंग कर्तव्यों से मुक्त कर दिया और उनसे कहा गया कि वो बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही टीम में खेलेंगे। किशन की स्थिति को लेकर बात करते हुए, द्रविड़ ने वापसी की क्षमता पर जोर दिया।

द्रविड़ ने कहा कि, “हर किसी के पास वापसी करने का एक रास्ता है। हम किसी को भी विचार से बाहर नहीं रखते। मैं बस इशान किशन के मामले पर ध्यान नहीं देना चाहता। द्रविड़ ने आगे बताया कि किशन ने ब्रेक का अनुरोध किया था, जिसे टीम देने को तैयार थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि किशन को टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी नहीं है।”

उन्होंने कहा कि, “जब वह तैयार महसूस करें, तो उन्हें क्रिकेट में शामिल होना चाहिए और वापसी करनी चाहिए, निर्णय पूरी तरह से उनका है। हम उस पर दबाव नहीं डाल रहे हैं और हम उससे जुड़े रहेंगे। हम स्थिति से अवगत हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक खेलना शुरू नहीं किया है।”

close whatsapp