तेज गेंदबाज इशांत शर्मा क्यों इतने परेशान रहने लगे हैं?
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वाइफ ने एक इंस्टा स्टोरी की शेयर।
अद्यतन - Sep 16, 2022 12:05 pm

जब भी टीम इंडिया के टेस्ट अनुभवी गेंदबाजों की लिस्ट बनेगी, उसमें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी शामिल होगा। दूसरी ओर ये खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहा है, लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी को पूरी वापसी की उम्मीद है और इशांत जमकर फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं।
IPL में भी नहीं मिला तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका
वहीं इस साल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को IPL में भी मौका नहीं मिला, मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज को किसी ने भी नहीं खरीदा और वो अनसॉल्ड रहे। इशांत ने आखिरी बार दिल्ली की टीम से ये लीग खेली थी।
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा किस सोच में डूबे हैं?
*तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वाइफ ने एक इंस्टा स्टोरी की शेयर।
*इस इंस्टा स्टोरी में ये खिलाड़ी किसी गहरी सोच में डूबा हुआ है।
*साथ ही इशांत के हाथों में नजर आ रही है एक गेंद।
*इस तस्वीर को इशांत ने अपनी स्टोरी पर भी की है शेयर।
एक नजर तेज गेंदबाज की उस इंस्टा स्टोरी पर

कुछ दिनों पहले फिटनेस से जुड़ा वीडियो किया था शेयर
कब खेला था आखिरी टेस्ट मैच?
इशांत शर्मा के नाम कई सारे रिकॉर्ड से हैं, लेकिन वो वनडे और टी-20 से पहले ही बाहर हो चुके थे। वहीं इस खिलाड़ी के खाते में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच हैं, लेकिन रफ्तार के सौदागर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजालैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेला था। अब इस खिलाड़ी के टीम में वापसी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं और टीम अब युवा तेज गेंदबाजों पर फोकस कर रही है।