आज वर्ल्ड कप में कैमरामैन का ध्यान मैच से ज्यादा, कहीं और ही जाता नजर आ रहा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज वर्ल्ड कप में कैमरामैन का ध्यान मैच से ज्यादा, कहीं और ही जाता नजर आ रहा है

वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया का सामना हो रहा है अफगान टीम से।

Image Credit- Disney+Hotstar
Image Credit- Disney+Hotstar

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर दिन के साथ रोमांच बढ़ता ही जा रहा है, जहां अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। इस बीच कई मुकाबलों में कुछ ऐसा भी देखने को मिला है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब ऐसा ही कुछ टीम इंडिया और अफगानिस्तान के मैच में भी देखने को मिला है औऱ इसका पूरा क्रेडिट कैमरामैन को जाता है।

कल वर्ल्ड कप में बना था एक बड़ा रिकॉर्ड

जी हां, लगता है इस बार वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनने वाले हैं, ऐसा ही एक बड़ा रिकॉर्ड कल बना था। जहां कल पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में कुल 4 शतक लगे थे, जो विश्व कप इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा शतक है। साथ पाक टीम ने इस मेगा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रन चेज भी अपने नाम किया और साल 2011 विश्व कप का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वर्ल्ड कप मैच के दौरान कैमरामैन को दिल बैठी ये फैन्स

*वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया का सामना हो रहा है अफगान टीम से।
*दिल्ली में जारी इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे हैं कई हजार दर्शक।
*इस दौरान कैमरामैन ने कई महिला फैन्स की तरफ घूमा दिया कैमरा।
*खुद को बड़ी Screen पर देख काफी ज्यादा खुश दिखी ये महिला फैन्स।

आज वर्ल्ड कप में इंडिया-अफगान टीम के मैच से सामने आया वीडियो

अफगान टीम से मिल रही है कड़ी टक्कर

दूसरी ओर टीम इंडिया का सामना इस समय अफगानिस्तान से हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला आसान नजर नहीं आ रहा है। जहां अफगान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और कप्तान के फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया और टीम के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं। इससे पहले अफगान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम आज जीत का खाता खोलना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ अफगान टीम के लिए ये काम आसान नहीं होगा।

एक नजर इस दमदार छक्के पर भी डालते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?