भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
आज वर्ल्ड कप में कैमरामैन का ध्यान मैच से ज्यादा, कहीं और ही जाता नजर आ रहा है
वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया का सामना हो रहा है अफगान टीम से।
अद्यतन - Oct 11, 2023 5:08 pm

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर दिन के साथ रोमांच बढ़ता ही जा रहा है, जहां अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। इस बीच कई मुकाबलों में कुछ ऐसा भी देखने को मिला है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब ऐसा ही कुछ टीम इंडिया और अफगानिस्तान के मैच में भी देखने को मिला है औऱ इसका पूरा क्रेडिट कैमरामैन को जाता है।
कल वर्ल्ड कप में बना था एक बड़ा रिकॉर्ड
जी हां, लगता है इस बार वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनने वाले हैं, ऐसा ही एक बड़ा रिकॉर्ड कल बना था। जहां कल पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में कुल 4 शतक लगे थे, जो विश्व कप इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा शतक है। साथ पाक टीम ने इस मेगा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रन चेज भी अपने नाम किया और साल 2011 विश्व कप का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वर्ल्ड कप मैच के दौरान कैमरामैन को दिल बैठी ये फैन्स
*वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया का सामना हो रहा है अफगान टीम से।
*दिल्ली में जारी इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे हैं कई हजार दर्शक।
*इस दौरान कैमरामैन ने कई महिला फैन्स की तरफ घूमा दिया कैमरा।
*खुद को बड़ी Screen पर देख काफी ज्यादा खुश दिखी ये महिला फैन्स।
आज वर्ल्ड कप में इंडिया-अफगान टीम के मैच से सामने आया वीडियो
Camera man never disappoint us! #INDvsAFG pic.twitter.com/8i8I4FHA4r
— ANSH. (@KohliPeak) October 11, 2023
अफगान टीम से मिल रही है कड़ी टक्कर
दूसरी ओर टीम इंडिया का सामना इस समय अफगानिस्तान से हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला आसान नजर नहीं आ रहा है। जहां अफगान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और कप्तान के फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया और टीम के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं। इससे पहले अफगान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम आज जीत का खाता खोलना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ अफगान टीम के लिए ये काम आसान नहीं होगा।
एक नजर इस दमदार छक्के पर भी डालते हैं
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो