टी-20 वर्ल्ड कप 2022: मैं इस बात से खुश हूं कि भारतीय टीम केएल राहुल का समर्थन कर रही है: वसीम जाफर
केएल राहुल ने पिछले ढाई साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है खासतौर पर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में: वसीम जाफ
अद्यतन - नवम्बर 2, 2022 11:36 पूर्वाह्न

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज के अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम के सभी खिलाड़ी इस मुख्य टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म है। उन्होंने अभी तक तीनों ही मुकाबलों में बड़ा स्कोर नहीं बनाया है और इसी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ी का समर्थन किया है और अभी तक उन्हें प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया है। इसी के साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा है कि वो जल्द ही अपने शानदार फॉर्म में लौटेंगे और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाएंगे।
वसीम जाफर ने क्रिक्ट्रैकर के शो रन की रननीति में कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसलिए हारे क्योंकि केएल राहुल अपने फॉर्म में नहीं है। वो अभी भी चिंता का विषय है इसमें कोई शक नहीं है। राहुल ने पिछले ढाई साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है खासतौर पर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में।
मुझे पूरी उम्मीद है कि वो सब जात वापसी करेंगे: वसीम जाफर
उनका फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन मुझे लगता है कि अगर भारतीय टीम उनका समर्थन ऐसे ही करती रहेगी तो वो जल्द ही अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आएंगे। आपके पास दो ही विकल्प हैं या तो अभी बदलाव कर लिया जाए या राहुल को पूरा सपोर्ट दिया जाए। राहुल भी इस बात से खुश होंगे कि उनकी टीम उन्हें पूरा समर्थन दे रही है। इस तरीके से आप खुलकर खेल पाएंगे क्योंकि आपको पता रहता है कि टीम आपके साथ है।’
वसीम जाफर ने आगे कहा कि, ‘ इस चीज पर बिल्कुल भी सवाल नहीं उठाया जा सकता कि केएल राहुल किस क्वालिटी के खिलाड़ी हैं। टी-20 क्रिकेट में यह सब होता रहता है। हम सबको पता है कि पावरप्ले में वो कितने घातक साबित हो सकते हैं। एक बार बस उनके बल्ले से रन निकालने दीजिए फिर आप देखिएगा वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।
मुझे पूरा भरोसा है कि वो जल्द ही अच्छे फॉर्म में वापस आएंगे। वो ऐसे खिलाड़ी है कि जब भी टीम को उनकी जरूरत होगी वो 70-80 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाएंगे।’