भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
हमें जल्द से जल्द लय में वापस आना होगा: स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद उन्होंने खुद को थोड़ी जगह दी है और यह उनके लिए काफी अच्छा काम कर रहा है।
अद्यतन - अक्टूबर 16, 2023 6:00 अपराह्न

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालांकि मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टीव स्मिथ ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद उन्होंने खुद को थोड़ी जगह दी है और यह उनके लिए काफी अच्छा काम कर रहा है।
स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘दो मैच हारने के बाद हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। दो टीमें जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है उनके खिलाफ हमें हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद हमने अपने आप को कोने में कर दिया है। हमें जल्द से जल्द लय में आना होगा वरना टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अभी तक हमने सभी बॉक्स को टिक नहीं किया है और एक ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते यह अच्छा साइन नहीं है। अभी तक हमें जो मौके मिले हैं उसका हम अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पाए हैं जो कि सही बात नहीं है। हमें चीजों को समझना चाहिए और जल्द से जल्द अपने खेल को बेहतर करना चाहिए।’
भारतीय परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने से जूझ रही हैं ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘पिछली बार जब हम यहां पर थे तब पिच दो तरफा खेल रही थी। पिछली रात को भी हम यहां थे और यहां शाम को बल्लेबाजी करने में काफी मजा आ रहा था। रात में ओस भी आती है और रोशनी में गेंद भी स्विंग होती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब हमने पिछली बार यहां मैच खेला था तब गेंद काफी स्विंग हो रही थी। अगर ओस आती है तो हमें इस तरीके से अपने खेल को खेलना होगा।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो