IND vs AUS: इस वनडे सीरीज का रिजल्ट 3-0 पर समाप्त नहीं होगा: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम को देखता हूं तो मुझे काफी अच्छा लगता है।'
अद्यतन - मार्च 17, 2023 11:57 पूर्वाह्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। तमाम लोग इस बेहतरीन सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ इस समय सबसे बड़ी चिंता उनके खिलाड़ियों की चोट है। हालांकि दोनों टीमें यही चाहेगी कि वो इस वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करें और इसे अपने नाम करें।
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी मुश्किल होगी और यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि कोई एक टीम इस सीरीज को जीतने की प्रबल दावेदार है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम को देखता हूं तो मुझे काफी अच्छा लगता है। यह एक ऐसी टीम है जो भारत को कड़ी चुनौती देगी। यह सीरीज 3-0 से समाप्त नहीं होगी। दोनों टीमों में कोई भी इसको जीत सकता है और वो भी 2-1 से। मैं यह बिल्कुल भी नहीं कहूंगा कि भारत इस वनडे सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार है।’
आकाश चोपड़ा का मानना ऑस्ट्रेलिया भारत को दे सकता है जबरदस्त मात
आकाश चोपड़ा ने कहा कि डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में काफी कारगर होगी। आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है क्योंकि उनके पास इस क्रम में मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस भी है जो इसी ग्राउंड में कुछ हफ्तों में IPL खेलेंगे।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘डेविड वार्नर मुंबई की सड़कों में अभ्यास कर रहे हैं और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ है। ट्रेविस हेड ओपनर के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। डेविड और हेड की सलामी जोड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और हालिया टेस्ट में भी हमने देखा कि हेड ने काफी अच्छी तरीके से बल्लेबाजी की।’