55 का औसत और 110 का स्ट्राइक रेट होना नामुमकिन के बराबर है: रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

55 का औसत और 110 का स्ट्राइक रेट होना नामुमकिन के बराबर है: रोहित शर्मा

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

पिछले 4 सालों में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। रोहित शर्मा अगर एक बार क्रीज पर टिक गए तो उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल है और यह बात विरोधी टीम के खिलाड़ी काफी अच्छी तरह से जानते हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर बड़ा बयान दिया है।

स्पोर्ट्सस्टार के मुताबिक रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा रिस्क लेना चाहता हूं। मैं जिस तरह की बल्लेबाजी करता हूं मुझे वही पसंद है लेकिन कभी-कभी मुझे कुछ अलग हटके करने का भी मन होता है। मैं रिजल्ट से बहुत ही खुश हूं। मेरे करियर का स्ट्राइक रेट 90 के आसपास रहा है लेकिन अगर पिछले 2 सालों की बात की जाए तो मेरा स्ट्राइक रेट पहले से बेहतर हुआ है।

अब यह 105 से 110 हो गया है। लेकिन कभी-कभी आपको चीजों को समझने की बेहद जरूरत है। 55 का औसत होना और 110 का स्ट्राइक रेट बहुत ही मुश्किल है। इसके लिए आपको चीजों को काफी अच्छी तरह से जाना होगा और अपने ऊपर आत्मविश्वास भी रखना होगा।’

एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

बता दें, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। यह टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। तमाम लोग एशिया कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रोहित शर्मा को भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से एशिया कप 2023 में बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए