World Cup टीम में जगह नहीं मिलने पर Marnus Labuschagne का बड़ा बयान, कहा- मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए…….
Marnus Labuschagne ने कहा कि, यह हमेशा अच्छा होता है, कुछ रन बनाना और जाहिर तौर पर यह जीत हासिल करना अच्छा है।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 1:18 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया। बता दें उन्होंने यह शतक 80 गेंदों में बनाया। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और एक छक्का भी लगाए। इतना ही नहीं लाबुशेन ने अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे किए।
बता दें बीते शनिवार (9 September) को खेले गए मुकाबले में उन्होंने डेविड वार्नर (David Warner) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप भी की। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की। बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद भी वह वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाएं।
विश्व कप में जगह बनाना मेरे कण्ट्रोल में नहीं है- मार्नस लाबुशेन
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद मार्नस लाबुशेन ने अपने प्रदर्शन और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को लेकर प्रतिक्रया दी। दरअसल उनका कहना है कि, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाना उनके कण्ट्रोल में नहीं है। वह बस इतना ही कर सकते हैं कि खेल का आनंद ले सकते हैं। दरअसल उन्हें लगता है कि वह और अधिक रन बना सकते थे।
बता दें मैच के बाद मार्नस लाबुशेन ने कहा कि, यह हमेशा अच्छा होता है, कुछ रन बनाना और जाहिर तौर पर यह जीत हासिल करना अच्छा है। हां, मुझे अब भी लगता है कि मैंने कुछ रन कम बनाए हैं। मैं वास्तव में खुल सकता था और 30 रन और बना सकता था। लेकिन आपको संतुष्ट रहना होगा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमें तेज़ शुरुआत मिली और जब हमने विकेट खो दिए तब भी हम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे। विश्व कप में जगह बना पाना मेरे कण्ट्रोल में नहीं है। लेकिन हां, मेरा प्लान अपना क्रिकेट खेलना है। अगर मुझे घर जाने का मौका मिलता है, तो मुझे अपनी बेटी को देखने का मौका मिलेगा और अगर मैं विश्व कप में जाता हूं, तो मुझे विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा।
यहां पढ़ें: ‘थोड़ा इधर-उधर लात मारो, गुस्सा दिखाओ’- शाहीन अफरीदी को ये कैसी सलाह दे रहे हैं शोएब अख्तर