T20I क्रिकेट से जल्द विलुप्त हो सकते हैं कोहली, रोहित और राहुल! गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20I क्रिकेट से जल्द विलुप्त हो सकते हैं कोहली, रोहित और राहुल! गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली

क्या विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की योजनाओं का हिस्सा नहीं होंगे?

Gautam Gambhir and India's Senior Pros (Image Source: YouTube/Getty Images)
Gautam Gambhir and India’s Senior Pros (Image Source: YouTube/Getty Images)

टीम इंडिया के सीनियर स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस तिकड़ी को नहीं चुने जाने के पीछे का कोई कारण नहीं बताया है।

लेकिन कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जबकि विराट कोहली ने थोड़े समय के लिए ब्रेक मांगा था इसलिए उन्हें नहीं चुना गया, वहीं केएल राहुल को लेकर कोई खबर नहीं है। इस बीच, पीटीआई की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते इन सीनियर क्रिकेटरों से आगे बढ़ने का फैसला किया है।

कोहली, रोहित और राहुल का T20I भविष्य खतरे में हैं: गौतम गंभीर

अब इस मुद्दे पर अपनी राय साझा करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा इसमें कुछ गलत नहीं है अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस तिकड़ी से आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन इसे लेकर खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच स्पष्ट संचार होना बेहद जरुरी है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने यह भी कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल शायद ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की योजनाओं का हिस्सा हो, उनके लिए टीम में जगह बनाना कठिन होगा।

गौतम गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा: ‘मुझे लगता है कि इन सब चीजों को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों के बीच खुली वार्ता होनी चाहिए, संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। अगर हमारे चयनकर्ताओं ने राहुल, रोहित और कोहली से आगे बढ़ने का सोचा है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है, बहुत सारे देशों ने ऐसा किया है। अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं कहूंगा उनकी T20I टीम में वापसी मुश्किल है।

हमारी T20I टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे क्रिकेटर होने चाहिए। मैं हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में लाने की कोशिश करना चाहता हूं, क्योंकि वे निडर क्रिकेट खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेटरों की नई पीढ़ी आक्रामक क्रिकेट खेलने में सक्षम हो सकती है, जो हर कोई चाहता है कि भारत खेले। इसलिए मुझे लगता है कि अगर ये क्रिकेटर मिलने वाले सभी मौकों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो बाकी खिलाड़ियों के लिए T20I टीम में टिके रहना मुश्किल होगा, जिन्हें आराम दिया गया है या शायद ड्रॉप कर दिया गया है।

close whatsapp