भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
जनवरी 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Jan 12, 2024 4:50 pm

1. IND vs AFG 2024: जब मोहाली में ठंड से बचने के लिए अक्षर पटेल की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट को अंपायर ने ठुकरा दिया
भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। मोहाली में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर जाने के कारण वहां खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं था। मोहाली में अपने शानदार स्पैल के बावजूद, अक्षर पटेल ने स्वीकार किया कि सर्द मौसम के कारण उन्हें गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाएगा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
भारत ने 11 जनवरी को मोहाली में खेले गए पहले T20I मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इसी के साथ रोहित शर्मा दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने T20I क्रिकेट में 100 जीत दर्ज की हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. BBL 2023-24: खिलाड़ी कुमार बने डेविड वार्नर, 22 गज पर ‘झक्कास’ एंट्री कर सभी का बटोरा ध्यान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) को पिछले कुछ दिनों से देश में काफी सेलिब्रेट किया जा रहा है। उन्होंने पिछले हफ्ते सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला, जहां उन्हें जोरदार फेयरवेल दिया गया। अब यह जश्न बिग बैश लीग (BBL) 2023-24 तक पहुंच गया है। दरअसल, डेविड वार्नर (David Warner) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ग्रैंड एंट्री की, जिसके चर्चे पूरे क्रिकेट जगत में हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. BBL 2023-24: पर्थ स्कॉरचर्स को लगा तगड़ा झटका, झे रिचर्डसन बचे हुए टूर्नामेंट से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया में इस समय चल रहे बिग बैश लीग (BBL) 2023-24 में पर्थ स्कॉरचर्स टीम को तगड़ा झटका लगा है। पर्थ स्कॉचर्स के शानदार तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही नहीं उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी ODI सीरीज में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. सिर्फ विराट कोहली ही तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड- विंडीज के पूर्व दिग्गज प्लेयर की भविष्यवाणी
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने विराट कोहली की सराहना की और कहा कि यह बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ भी हासिल कर सकता है। लॉयड का मानना है कि 35 वर्षीय खिलाड़ी के पास अभी भी देने के लिए बहुत कुछ है और अगर वह आने वाले समय में अपनी फॉर्म बरकरार रख सके तो वह महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. ‘ये टीम कभी नहीं सुधर सकती’, खराब फील्डिंग पर फिर उड़ा पाकिस्तान टीम का मजाक
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेल रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए हैं। हालांकि, इतने बड़े स्कोर में पाकिस्तान की फील्डिंग ने भी अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. एडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान के ‘सबसे खराब एशियाई टीम’ वाले बयान को किया खारिज
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपने ही घर में पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इस टेस्ट सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कथित तौर पर पाकिस्तान को ‘सबसे खराब एशियाई टीम’ का टैग दिया था। हालांकि, अब एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि वो पोस्ट फेक हैं और उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. IND vs AFG 2024: शिवम दुबे ने मैच फिनिश करने की कला को लेकर ‘मास्टर’ धोनी से जुड़े खोले कई राज
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को छह विकेट की जीत दर्ज करने में मदद करने के बाद कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें एक अच्छा फिनिशर बनने के लिए प्रेरित किया है। शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कहा कि धोनी को मात्र ऑब्जर्व करने से उन्हें एक प्रभावी फिनिशर बनने की आवश्यकता को समझने में उन्हें बहुत मदद मिली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. ईशान किशन ने खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए भी उपलब्ध नहीं करवाया है- JSCA सचिव का बयान
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था ईशान किशन ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है, और जैसे ही वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और खुद को चयन के लिए उपलब्ध कराते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा। लेकिन अब झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव देबासिस चक्रवर्ती ने ईशान किशन की उपलब्धता को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. ये ORRY Awatramani की चक्करों में कैसे फंस गए स्पिनर युजवेंद्र चहल?
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वह खबरों में बने हुए हैं। चहल अपने एक ही सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बटोर लेते हैं, अब ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला रहा है। जहां चहल का नया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और वो एक खास शख्स ORRY के साथ नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
11. सुरेश रैना ने शिवम दुबे को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि अगर शिवम दुबे आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हो सकते हैं। शिवम दुबे ने 11 जनवरी को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की छह विकेट की जीत में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)