IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अब महिला IPL को लेकर दिया अपनी तरफ से यह सुझाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अब महिला IPL को लेकर दिया अपनी तरफ से यह सुझाव

यदि कोई IPL फ्रेंचाइजी मालिक महिला क्रिकेट टीम बनाने में सक्षम होता है तो आप खुद देखेंगे कि भारतीय महिला क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ में और बढ़ोतरी होगी: ललित मोदी

Lalit Modi
Lalit Modi. (Photo by Ritam Banerjee-IPL 2010/IPL via Getty Images)

सबसे प्रमुख फ्रेंचाइजी- आधिकारिक लीगों में से एक, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), 2023 से महिला टूर्नामेंट होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘प्रथम संस्करण भारतीय बोर्ड के लिए प्राथमिकता होगी और उनकी पूरी कोशिश होगी कि अगले साल ही ये टूर्नामेंट शुरू कर दिया जाए।

तमाम प्रशंसक और विशेषज्ञ चाहते हैं कि महिलाओं का भी IPL खेला जाए लेकिन काफी लंबे समय से ये प्रक्रिया रुकी हुई है। लेकिन अब IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने महिला IPL को लेकर अपनी बात सामने रखी है।

यह टूर्नामेंट महिलाओं के खेल के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा: ललित मोदी

एनडीटीवी से ललित मोदी ने कहा कि, ‘ मैंने इस साल IPL महिला खेलों (महिला टी-20 चैलेंज) को ज्यादा नहीं देखा था, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे पहले उनको IPL फ्रेंचाइजी के लिए एक महिला टीम बनानी चाहिए क्योंकि ये सबसे जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई IPL फ्रेंचाइजी मालिक महिला क्रिकेट टीम बनाने में सक्षम होता है तो आप खुद देखेंगे कि भारतीय महिला क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ में और बढ़ोतरी होगी। आप उन मालिकों द्वारा महिला क्रिकेट में निवेश देखेंगे जो पहले से ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इससे महिला खेल को और भी बढ़ावा मिलेगा।

IPL ने हाल ही में अपने मीडिया अधिकारों को एक आश्चर्यजनक कीमत पर बेचा है और इस समय ये लीग दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे खेल लीगों में से एक है। बता दें, महिला IPL टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में कुल 3 टीमों के बीच चार मुकाबले खेले गए थे। लेकिन अब परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि अगले साल इस टूर्नामेंट में काफी बदलाव होने वाला है और बड़े स्तर पर ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट के बीच 23 जून से 7 जुलाई तक 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। यह मुकाबला ICC महिला वनडे चैंपियनशिप चक्र के तहत खेला जाएगा और भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करना चाहेगी। भारतीय महिला टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं।

close whatsapp