तमीम इकबाल ने अपने टीम के साथी शाकिब अल हसन के साथ हुई मतभेद पर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमीम इकबाल ने अपने टीम के साथी शाकिब अल हसन के साथ हुई मतभेद पर किया बड़ा खुलासा

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत में कहा था कि तमीम इकबाल और शाकिब के बीच में मतभेद चल रही है।

Tamim Iqbal and Shakib Al Hasan (Pic Source-Twitter)
Tamim Iqbal and Shakib Al Hasan (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने अपने और शाकिब अल हसन के बीच में चल रहे मतभेद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे बीच में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और यह बस एक अफवाह है। बता दें, उन्होंने यह खुलासा 1 मार्च से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत में कहा था कि तमीम इकबाल और शाकिब के बीच में मतभेद चल रही है। अब इसी को लेकर तमीम इकबाल ने बड़ा खुलासा किया।

क्रिकबज के मुताबिक तमीम इकबाल ने कहा कि, ‘मैं इस सवाल के लिए कल से तैयार था। मैंने कभी भी एक कमरे में इतने सारे पत्रकारों को नहीं देखा है। मुझे पता था यह सवाल जरूर पूछा जाएगा। यह मेरे लिए काफी आसान होता अगर मैं कहता कि इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहूंगा और आगे बढ़ते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अपने फैंस और पत्रकारों को संदेश देना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि मैं इसका जवाब काफी खुशी-खुशी दूंगा।’

सभी खिलाड़ी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं: तमीम इकबाल

तमीम इकबाल ने कहा कि, ‘सबसे जरूरी बात यह है कि जब मैं और शाकिब बांग्लादेश की जर्सी पहनते हैं और अपना शत प्रतिशत देते हैं तब हमें और किसी चीज से मतलब नहीं होता है। जो भी बाकी लोग कह रहे हैं हमें इससे कोई मतलब नहीं है। एक वनडे कप्तान के रूप में मैं सिर्फ एक प्रारूप के बारे में नहीं सोचता अगर टेस्ट टीम को भी मेरी कोई जरूरत होगी तो मैं उनके लिए भी हमेशा उपलब्ध रहूंगा। हम जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं या विकेट की खुशी मनाते हैं तो यह सब आम बात होती है। मेरे उनके बीच में कोई भी मतभेद नहीं है।

सभी लोग मेरे दोस्त हैं। मैंने तस्कीन अहमद, टी. इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम और नजमुल हसन के साथ डिनर भी किया है। यह प्रोफेशनल दुनिया है और यहां सब के साथ एक जैसा नहीं होता है। टीम की बात टीम में ही रहनी चाहिए और जब हम मैदान पर हो हमें यह सब चीजें नहीं सोचनी चाहिए।’

इकबाल ने आगे कहा कि, ‘पिछले काफी सालों से हमारे टीम में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ड्रेसिंग रूम में सभी लोग रिजल्ट से काफी खुश रहते हैं। हम वनडे में पिछले 5 या 6 सालों से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और खासतौर पर पिछले 5 से 6 सीरीज में।

मैं पिछले 17 साल से बांग्लादेश के लिए खेल रहा हूं। हमारी टीम ने मुश्किल परिस्थितियों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हम लोग काफी मजे करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जब हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तब हमारी आलोचना की जाती है।’

close whatsapp