Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

नवंबर 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Ambati Rayudu, Hardik Pandya and IND vs AUS. (Image Source: IPL/X)
Ambati Rayudu, Hardik Pandya and IND vs AUS. (Image Source: IPL/X)

1. “वो पहले या दूसरे इंसान थे जो मेरे पास आए और बात की”- रोहित के साथ अपने बॉन्डिंग को लेकर संजू

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं पक्की नहीं कर पाए थे। उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया। इस बीच, हाल ही में संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ अपने बॉन्डिंग को लेकर बात की है। संजू सैमसन ने कहा कि रोहित उनसे बात करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. जाने अभी तक आईपीएल में कितनी बार कप्तानों को ट्रेड किया गया है?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट पिछली बार से भी ज्यादा शानदार होने वाला है। खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन भी अब नजदीक आ गई है और कई फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर भी काफी रिपोर्ट सामने आ रही है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए तैयार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ‘मूर्ख लोगों ने….’: अंबाती रायडू ने 2019 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से ड्रॉप किए जाने पर दिया विवादित बयान

2019 वनडे वर्ल्ड कप की कुछ खट्टी यादों को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने अपने इस बयान के दौरान 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम पर बेहद निंदनीय बात कही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL 2024: “क्या कोई और पांड्या..ओह सॉरी सॉरी”- हार्दिक पांड्या के दोबारा MI से जुड़ने की खबरों पर अश्विन ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत के स्टार ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) में संभावित वापसी की खबरें पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब भारत और राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी इस खबर पर अपनी राय दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND v AUS 2023: दूसरे टी-20 मैच के दौरान बारिश बिगाड़ेगी खेल! कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम का मौसम?

भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) 26 नवंबर को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे T20I में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। सीरीज के शुरुआती मैच में कुछ हद तक खराब प्रदर्शन के बाद, भारत की युवा गेंदबाजी इकाई मजबूत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ खुद को चुनौती देने के लिए तैयार हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: “Use and throw और यही उनकी विशेषता रही है”- Hardik Pandya की ट्रेडिंग वाले खबरों पर इरफान पठान का ट्वीट

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने के लिए हार्दिक पांड्या पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष किया। अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक ट्वीट में इरफान ने अपने ट्वीट में किसी नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके ट्वीट की टाइमिंग हार्दिक की वापसी की खबर से मेल खाती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ACC Men’s U-19 Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम की ऐलान, BCCI ने इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

अंडर-19 मेन्स एशिया कप 8 दिसंबर से दुबई और यूएई में खेला होगा। ग्रुप स्टेज में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके बाद 15 दिसंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले और फिर 17 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है, टीम ने अब तक 8 खिताब अपने नाम किया है। अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) 2023 के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: ‘क्रिकेट में ट्रांसफर फीस…?’- Hardik Pandya के MI से दोबारा जुड़ने की खबरों बोले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कथित तौर पर आगामी आईपीएल 2024 से पहले एक बार फिर मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ने जा रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और फेमस कमेंटेटर माइकल वॉन ने आगामी आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस (GT) से मुंबई इंडियंस (MI) में वापस जाने की खबरों पर अपनी राय शेयर की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा एक और वर्ल्ड कप खेलेंगे- मुथैया मुरलीधरन

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुरलीधरन का मानना है कि रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। मुरलीधरन ने वनडे वर्ल्ड कप में शर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs AUS 2023: जानें दूसरे मैच के लिए ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में T20I रिकॉर्ड्स, आंकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार, 26 नवंबर, 2023 को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे गेम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I मैच की मेजबानी करने जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए