साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के साथ ही अब पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने टीम की रणनीति पर उठा दिया सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के साथ ही अब पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने टीम की रणनीति पर उठा दिया सवाल

साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दी मात।

Virat Kohli and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय कप्तान और अब क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर दिखने वाले सुनील गावस्कर ने भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में करारी हार के बाद टीम की रणनीति पर सवाल उठाया।

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और केपटाउन में इस हार के साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत का सपना भी चकनाचूर हो गया। भारत तीन मैचों की श्रंखला में केवल एक ही टेस्ट मैच जीत पाया।

भारत के ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीतने और इंग्लैंड में 2-1 बढ़त के बाद, भारतीय फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली और उनकी टीम से इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत की काफी उम्मीदे लगा रखी थी। लेकिन अफ्रीकी टीम ने केपटाउन में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत कर उन्हें और लम्बे इंतजार के लिए छोड़ दिया।

टेस्ट सीरीज में हार के बाद कोहली और भारतीय टीम को भारी आलोचना का शिकार होना पड़ा और अब सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। गावस्कर टीम इंडिया द्वारा केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद अपनाई गई रणनीति से खुश नहीं थे।

टीम इंडिया की अप्रोच से नाखुश सुनील गावस्कर

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 212 रन के टारगेट को आसानी से 63.3 ओवर में हासिल कर भारतीय टीम पर शानदार जीत दर्ज की। चौथे दिन लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के निर्णायक टेस्ट को जीतने के लिए 41 रनों की जरूरत थी और उनके पास सात विकेट शेष बचे हुए थे।

भारत के पास मौका था कि वह अफ्रीकी बल्लेबाजों को और संघर्ष करा सकती थी। जिसमें बुमराह और शमी को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया जाना चाहिए था। लेकिन कप्तान कोहली ने अश्विन को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाकर अफ्रीका को आसानी से लक्ष्य का पीछा करने का मौका दे दिया।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच में भारतीय टीम की हार के बाद बातचीत करते हुए कहा कि, यह मेरे लिए एक रहस्य था कि शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह लंच के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई। यह लगभग ऐसा था जैसे भारत ने तय कर लिया था कि वे इस मैच को जीत नहीं पाएंगे। अश्विन के लिए जो फील्ड प्लेसमेंट थे, वह सही नहीं था। पांच फील्डर डीप में रखें और बल्लेबाजों को मौका दें। उन्हें आउट करने का आपके पास यही मौका है।

close whatsapp