Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

सितंबर 29- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

R Ashwin, Rohit Sharma and Suryakumar Yadav. (Image Source: Twitter/X)
R Ashwin, Rohit Sharma and Suryakumar Yadav. (Image Source: Twitter/X)

1. आर अश्विन ने भारत के फाइनल World Cup 2023 स्क्वॉड में ली अक्षर पटेल की जगह

अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की फाइनल 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 37 वर्षीय अश्विन ने भारत के 2023 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अक्षर पटेल की जगह ली है, जो अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स तनाव से उबर नहीं पाए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. ऑस्ट्रेलिया ने World Cup 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली अचानक एंट्री

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का नेतृत्व करेंगे हनुमा विहारी

हनुमा विहारी को 1 अक्टूबर से राजकोट में खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया का कप्तान बनाया गया है। ईरानी कप के लिए इस साल जुलाई में साउथ जोन को दलीप ट्रॉफी दिलाने वाले विहारी हनुमा की टीम में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा हैं। केएस भरत और ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के लिए विकल्प हैं। रेस्ट ऑफ इंडिया ईरानी कप 2023 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन सौराष्ट्र से भिड़ेंगे।

4. सुनील गावस्कर की World Cup 2023 को लेकर टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा सूर्यकुमार यादव ने अब तक वनडे क्रिकेट में ऐसा कुछ नहीं किया है कि उन्हें आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर चार पर मौका दिया जाए। सुनील गावस्कर ने कहा सूर्यकुमार यादव जितने रन इस समय वनडे क्रिकेट में बना रहे हैं, चार नंबर पर खेलते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या भी बना लेंगे।

5. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ World Cup 2023 के अभ्यास मैच से पहले गुवाहाटी पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप 2023 के अभ्यास मैच से पहले 28 सितंबर को गुवाहाटी पहुंची। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया, और टीम ने अपनी फैंस का आभार जताया। आपको बता दें, भारत अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।

6. न सिराज, न शमी, पूर्व पाक गेंदबाज ने बताया कौनसा गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 में मचाएगा तबाही

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब लगभग एक हफ्ते का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कुछ बड़े बयान दिए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने इन दिनों क्रिकेट में हाई-स्कोरिंग मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. World Cup 2023: नसीम शाह की चोट के पीछे की असली वजह आई सामने, मोईन खान ने PCB से की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग!

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोईन खान ने सभी को चौंकाते हुए नसीम शाह की चोट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन और मेडिकल टीम को दोषी ठहराया है। मोईन खान ने दावा किया कि नसीम शाह अपने कंधे की समस्या के बारे में “लगातार शिकायत” कर रहे थे, लेकिन मेडिकल टीम इसे नजरअंदाज करती रही और अब गेंदबाज को उनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत की कीमत चुकानी पड़ी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. World Cup 2023: कागिसो रबाडा का दावा- दक्षिण अफ्रीका बनाएगा फाइनल में जगह और जीतेगा ट्रॉफी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज Kagiso Rabada भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। कागिसो रबाडा ने कहा इस बार वे भारत में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. World Cup 2023: भारत-कनाडा विवाद के बीच वर्ल्ड कप पर पड़ी खालिस्तानी आतंकवादी Gurpatwant Singh Pannu की नजर! जानिए पूरा माजरा

खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ Gurpatwant Singh Pannu ने भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हमले की धमकी दी है। आगामी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हमला करने की गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओटावा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान करने का आरोप लगा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में पाकिस्तान का झंडा फहराना बशीर ‘चाचा’ को पड़ गया महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में

पाकिस्तान के प्रसिद्ध क्रिकेट फैन बशीर ‘चाचा’ के साथ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (RGIA), हैदराबाद में एक अजीबोगरीब घटना हुई। बशीर के पास अमेरिकी नागरिकता भी है और वो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अभ्यास मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल में ही पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया, और पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए