इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद इमोशनल हुए पैट कमिंस, कहा- यह मेरे लिए बहुत स्पेशल था क्योंकि..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद इमोशनल हुए पैट कमिंस, कहा- यह मेरे लिए बहुत स्पेशल था क्योंकि…..

पैट कमिंस ने कहा कि, यह वास्तव में काफी स्पेशल था, मेरे पिता पूरे सप्ताह यहां रहे हैं और मैं उन्हें यहां पाकर काफी लकी महसूस कर रहा हूं।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें इस मुकाबले में पहले तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी था लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कमबैक की। इस टीम के कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी की तारीफ हर तरफ हो रही है।

वहीं इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद पैट कमिंस इमोशनल होते नजर आएं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह मुकाबला काफी स्पेशल था। साथ ही उनका कहना था कि वह भाग्यशाली हैं कि एजबेस्टन में उनके पिता और भाई उनका समर्थन कर रहे थे।

इसके साथ ही पैट कमिंस ने याद किया कि उनके पिता 2019 में उनकी मां मारिया के साथ वहां थे, लेकिन मार्च 2023 में ब्रैस्ट कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। खासकर उन्हें इस कारण से ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही घर वापस जाना पड़ा था।

यह वास्तव में काफी स्पेशल था, मेरे पिता पूरे सप्ताह यहां रहे हैं- पैट कमिंस 

दरअसल  Dailymail से बातचित करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि, यह वास्तव में काफी स्पेशल था, मेरे पिता पूरे सप्ताह यहां रहे हैं और मैं उन्हें यहां पाकर काफी लकी महसूस कर रहा हूं। हमारे लिए यह कुछ महीने काफी कठिन रहे हैं। मेरा भाई भी यहां पूरे सप्ताह रहा है। दरअसल पापा 2019 में यहां मां के साथ रहे थे। उनका यहां होना वास्तव में बहुत विशेष था। मैं पहले 20 मिनट चूक गया, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह मुझे हिम्मत दी। द बॉस, यह शानदार सप्ताह रहा।

बता दें पैट कमिंस ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में कोई विकेट नहीं लेने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में चार विकेट चटकाएं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 62 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में अहम भूमिका निभाई और 73 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और नौवें विकेट के लिए नाथन लियोन के साथ 55 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।

close whatsapp