'मेरा करियर अभी खत्म नहीं हो रहा...'- टेस्ट फ्यूचर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नील वैगनर का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरा करियर अभी खत्म नहीं हो रहा…’- टेस्ट फ्यूचर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नील वैगनर का बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान नील वैगनर चोटिल हो गए थे।

Neil Wagner (Photo Source: Twitter)
Neil Wagner (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन के शानदार शतकीय पारी के बदौलत दो विकेट से जीत दर्ज की थी। कीवी गेंदबाज नील वैगनर पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन जब टीम को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी, तब वो क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए।

उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन भागकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। नील श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद से चर्चा जोरों पर हैं कि नील वैगनर का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है। लेकिन सारे खबरों का खंडन करते हुए नील वैगनर ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

टेस्ट करियर को लेकर नील वैगनर का बड़ा बयान

नील वैगनर को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पीठ और हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। ऐसा माना जा रहा है कि, इन चोटों से उबरने में नील वैगनर को करीब 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है। लेकिन इसी बीच अपने टेस्ट फ्यूचर को लेकर नील वैगनर ने कहा कि, उनका टेस्ट करियर खत्म नहीं हो रहा है। वह अपने पूरे करियर में अब तक आलोचकों को गलत साबित करते हुए नजर आए हैं।

नील वैगनर ने कहा, ‘लोग अपनी भविष्यवाणियां और हमेशा इसी तरह की चीजें कर सकते हैं। मैंने अपने करियर में अब तक लोगों को गलत साबित किया है। यह निश्चित रूप से मेरा अंत नहीं है। बहुत सारे लोगों ने कहा कि मेरे पहले टेस्ट मैच के बाद मेरा करियर खत्म हो सकता है। मुझे लगता है कि, जिस दिन मुझे टीम में नहीं चुना जाएगा उस दिन मैं इसे छोड़ दूंगा।’

आपको बता दें न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस से बाहर कर दिया है। न्यूजीलैंड सीरीज में इस वक्त 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 मार्च से खेला जाएगा।

close whatsapp