WTC फाइनल: केएल राहुल और ऋषभ पंत की जगह टी-20 सुपरस्टार्स को मौका देने की मांग कर रहे हैं शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल: केएल राहुल और ऋषभ पंत की जगह टी-20 सुपरस्टार्स को मौका देने की मांग कर रहे हैं शास्त्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा।

KL Rahul Ravi Shastri Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)
KL Rahul Ravi Shastri Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

वहीं WTC फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में केएस भारत और इशान किशन को फाइनल स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है। इसी बीच रवि शास्त्री का मानना है कि WTC  फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में केएस भरत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जाएगा।

केएस भरत को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

केएस भरत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं इशान किशन चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट बनकर टीम से जुड़े हैं। किशन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था।

रवि शास्त्री ने WTC फाइनल से पहले आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड पर बात करते हुए कहा है, ‘देखो यह एक कठिन निर्णय है अगर दो स्पिनर खेल रहे हैं तो आप चाहेंगे कि भरत खेलें। आपको देखना होगा कि इशान किशन और भरत में से अच्छा कीपर कौन है? भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था जहां उन्होंने सारे टेस्ट मैच खेलें। मुझे लगता है वह सबसे पसंदीदा होंगे।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग 11 को लेकर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि कोई दूसरे से बहुत ज्यादा बेहतर है। बल्लेबाजी भी काम आएगी, चाहे आप चाहते हो कि इशान किशन की बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में ऊपर आए।’

रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘क्या आप चार गेंदबाजों के साथ जाने वाले हैं? ज्यादा स्पिन भी नहीं होती है और आपको काम करने के लिए स्टंप के पीछे एक अच्छे व्यक्ति की जरूरत होती है।’

WTC फाइनल के लिए रवि शास्त्री की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

close whatsapp