अगर कोई नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो ये Virat Kohli की गलती नहीं हैं- आकाश चोपड़ा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर कोई नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो ये Virat Kohli की गलती नहीं हैं- आकाश चोपड़ा 

कोहली अब एशिया कप 2023 में खेलते हुए आएंगे नजर

Aakash Chopra and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Aakash Chopra and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं बने हैं। गौरतलब है कि हाल में ही टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली को एशिया कप 2023 के दौरान नंबर 4 पर खेलना चाहिए।

तो वहीं अब आकाश चोपड़ा के इस बयान को रवि शास्त्री के बयान की प्रतिक्रिया के रूप में माना जा रहा है। साथ ही चोपड़ा ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो यह कोहली की गलती नहीं हैं।

Virat Kohli को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- आप बैटिंग ऑर्डर को क्यों बदलना चाहते हैं। इसमें कोई दोहराय नहीं है कि शुभमन गिल और ईशान किशन के लिए ओपनिंग सर्वश्रेष्ठ जगह है, लेकिन क्या सिर्फ इसलिए विराट कोहली बल्लेबाजी क्रम में नीचे खिसक सकते हैं? पर आप ये नहीं सोचते कि कोहली के लिए बेस्ट पोजिशन क्या है।

चोपड़ा ने आगे कहा- मैं समझता हूं कि जब आप टीम का बल्लेबाजी क्रम बनाते हैं, तो आप सोचते हैं कि टीम के लिए क्या सही है। मैं आश्वस्त हूं कि विराट कोहली की फॉर्म भारत के लिए महत्वपूर्ण है। अगर अन्य खिलाड़ी नंबर 4 पर नहीं खेल पाते तो इसमें विराट की गलती नहीं है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 में रनों की बारिश करने वाले हैं श्रेयष अय्यर, प्रैक्टिस मैच में ठोके 199 रन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए