'पहले लेंगे मां का आशीर्वाद, फिर बल्लेबाजों को करेंगे चित'- PAK मैच के लिए बुमराह बना रहे हैं अलग प्लान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पहले लेंगे मां का आशीर्वाद, फिर बल्लेबाजों को करेंगे चित’- PAK मैच के लिए बुमराह बना रहे हैं अलग प्लान

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने झटके थे 4 विकेट।

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद, टीम इंडिया शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाबर आजम के नेतृत्व वाले पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जैसे-जैसे मैच का समय नजदीक आ रहा है, हर किसी की निगाहें टॉप भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर टिकी हुई हैं, जो अपने होमटाउन अहमदाबाद में वापसी कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयारी करने से पहले वो अपने परिवार और अपनी मां से मिलना चाहते हैं।

बुमराह ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन वो इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। अपने उस अनुभव के आधार पर बुमराह का मानना है कि इस मैदान पर 14 अक्टूबर को एक रोमांचक मैच होने वाला है।

एनडीटीवी के हवाले से जसप्रीत बुमराह बुमराह ने कहा कि, “मैं अभी कुछ समय से बाहर हूं। मुझे अपनी मां को घर पर देखकर खुशी होगी। मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। यह मेरे लिए पहली प्राथमिकता है। मैंने वहां वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन मैंने एक टेस्ट मैच खेला है। माहौल रोमांचक होने वाला है। मुझे यकीन है कि बहुत सारे लोग आने वाले हैं। इसलिए, यह देखने लायक होगा। तो हां, वहां सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद है।” 

पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। भारतीय  टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सामना किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज में खराब शुरुआत के बाद, केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाई।

इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ  रोहित शर्मा के शानदार शतक के बदौलत भारत आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। जैसे-जैसे भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नजदीक आ रहा है, फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ओस मैच में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें :तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई मैच रेफरी DJ Gokulakrishnan का हुआ निधन 

close whatsapp