'जब बुमराह फॉर्म में होते हैं तो एक नहीं छह बल्लेबाज गुमराह होते हैं'- तेज गेंदबाज की तारीफ में आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जब बुमराह फॉर्म में होते हैं तो एक नहीं छह बल्लेबाज गुमराह होते हैं’- तेज गेंदबाज की तारीफ में आकाश चोपड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने झटके छह विकेट।

Aakash Chopra lauds Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra lauds Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 12 जुलाई को केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी तारीफ की है और उन्हीं में से एक टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी हैं।

आपको बता दें कि इस मैच में बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। उनकी इसी गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने महज 18.4 ओवर में आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की जसप्रीत बुमराह की तारीफ़

इसी मैच को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “इसे ही किसी के घर में घुसकर उसको पीटना कहते हैं। जब बूम बूम बुमराह होते हैं, तो एक नहीं 6 बल्लेबाज गुमराह होते हैं। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। पिच से थोड़ी मदद मिली और रोहित शर्मा ने अच्छा टॉस जीता, बिना किसी संदेह के उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड 110 रनों पर सिमट गया।”

इस बीच चोपड़ा ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि, उन्होंने गलत पढ़ा था कि बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। चोपड़ा ने कहा कि, “मैं बहुत हैरान था क्योंकि जब मैंने स्क्वॉड को पढ़ा, तो बुमराह का नाम उसमें नहीं था। इसलिए मैंने अर्शदीप को अपनी टीम में रखा। लेकिन अगर बुमराह है, तो वह खेलेगा और जब वह खेलेगा, तो वह सभी को आउट भी करेगा। उनको अब इस तरह के प्रदर्शन करने की आदत सी हो गई है।”

बुमराह इस मैच में अपने पहले ही ओवर से शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में जेसन रॉय और इन-फॉर्म बल्लेबाज जो रूट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने पहले स्पैल में जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन को भी आउट किया। और आखिरी में ब्रायडन कार्स और डेविड विली को अपना शिकार बनाया।

close whatsapp