जेम्स एंडरसन

IND vs ENG: “हम 60-70 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लेंगे”- जेम्स एंडरसन ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने रखा है 399 रनों का लक्ष्य।

James Anderson (Image Source: Getty Images)
James Anderson (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रविवार को कहा कि उनकी टीम भारत द्वारा रखे गए लक्ष्य को आसानी से हासिल से कर लेगी। विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में अभी पूरे 2 दिन का खेल बचा हुआ है। एंडरसन का कहना है कि दो दिन में पूरे 180 ओवर फेंके जाने हैं लेकिन उनकी टीम इस लक्ष्य को 60-70 ओवर में हासिल करने की कोशिश करेगी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि टीम के कोच ब्रैंडन मैकलम ने एक दिन पहले कहा था कि यदि टीम इंडिया 600 रन भी बनाती है तो उनकी टीम उसे हासिल करने की कोशिश करेगी। एंडरसन के इस बयान ने खलबली मचा दी है।

हम इस लक्ष्य को 60 या 70 ओवर में करने की कोशिश करेंगे- James Anderson

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने तीसरे दिन दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि आज भारतीय टीम में घबराहट दिख रही थी, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता कि कितने रन काफी होंगे। वे काफी सतर्क थे और यहां तक कि तब तक उनकी बढ़त इतनी बड़ी हो गई थी।” बता दें कि, इंग्लैंड ने स्टंप तक 1 विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए जिससे उसे 332 रन और बनाने होंगे।

जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि, “हमारे टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने हमें कहा था कि अगर भारत 600 रन की बढ़त हासिल कर लेता है तब भी हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। मैं जानता हूं कि मैच में 180 ओवर बचे हैं और हम इस लक्ष्य को 60 या 70 ओवर में करने की कोशिश करेंगे।” वहीं उन्होंने जो रूट के बारे में कहा कि वह शायद चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अप्रोच से खेलने के लिए जानी जाती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इस चेतावनी का बदला कैसे लेते हैं और टेस्ट मैच को जीतने में सफल हो पाते हैं या नहीं। वहीं, एशिया में इंग्लैंड के द्वारा सबसे ज्यादा रन चेस 209 रन है। 2009 में मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने 209 रन बनाकर टेस्ट मैच को जीता था।

close whatsapp