जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी से हटाया गया? जानें कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपकप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
अद्यतन - Sep 9, 2024 3:04 pm

अगले सप्ताह से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होगा। वहीं रविवार की रात चेन्नई में होने वाले इस मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
रोहित शर्मा इस सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान कौन होगा? बीसीसीआई ने इस पर सफाई नहीं दी है।
इससे पहले, रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के उप-कप्तान थे। लेकिन अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या बुमराह को टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है?
जसप्रीत बुमराह के साथ हो रही नाइंसाफी?
आपको बता दें कि भारतीय टीम की घोषणा होते ही कई सवाल उठने लगे। इनमें से एक सवाल यह भी है कि क्या बीसीसीआई नहीं चाहता कि जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान बने रहें? गौरतलब है कि, बुमराह भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए उन्हें उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इस पद से हटाने के बारे में सोच रहा है।
क्या बुमराह को उप-कप्तान पद से हटा दिया गया है? और यदि हटाया गया तो क्यों?
इसका जवाब यह है कि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के कार्यभार यानि वर्ल्डलोड को मैनेज करने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से उनकी जगह किसी और को टेस्ट टीम की उप-कप्तानी दी जा सकती है।
बुमराह के बाद कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान?
भारतीय टीम को आगामी कुछ महीनों में कई टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए उपकप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले उप-कप्तान के नाम का ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को अगला उपकप्तान बनाया जा सकता है।