NCA नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे है जसप्रीत बुमराह, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है भारतीय तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

NCA नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे है जसप्रीत बुमराह, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगभग 11 महीने पहले खेला था।

Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)
Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आज यानी 12 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु के नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया है। बता दें, जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगभग 11 महीने पहले खेला था। पीठ की चोट की वजह से ना तो वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग ले पाए थे और ना ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में।

हालांकि अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करना है जहां उन्हें मेजबान के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। जसप्रीत बुमराह इस दौरे से ना ही सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करने को तैयार हैं बल्कि वो भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की है, अब पहली बार वो टी-20 फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

तमाम भारतीय फैंस इस चीज को देखकर काफी खुश है कि जसप्रीत बुमराह काफी अच्छी गति से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी कर रहे हैं। बता दें, इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप भी खेला जाना है और भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी और यह दोनों ही टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तमाम फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह अब वापस चोटिल ना हो।

यह रही वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें भी काफी समय से क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा गया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि उन्हें भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए देखा गया।

जसप्रीत बुमराह के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। अब देखना यह है कि इन तीन मुख्य खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम इस दौरे में कैसा प्रदर्शन करती है। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

close whatsapp