Sophie Molineux impressed by Renuka Singh

WPL 2024: रेणुका सिंह की कायल हुई सोफी मॉलिन्यू, कहा- उन्होंने दोनों गेम में हमारे लिए माहौल तैयार किया

गुजरात के खिलाफ दमदार परफॉर्मेंस के लिए रेणुका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

RCB Women Team (Photo Source: WPL/Twitter)
RCB Women Team (Photo Source: WPL/Twitter)

WPL 2024 के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 107 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने दो विकेट खोकर 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को शुरुआती झटके दिए, जिससे विपक्षी टीम अंत तक उबर नहीं सकी। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनके इस दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं रेणुका के बाद सोफी मोलिन्यू ने तीन विकेट चटकाए। मैच के बाद सोफी ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज ने अब तक के दोनों मैचों में आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई है।

उसके जैसी खिलाड़ी का टीम में होना शानदार है- सोफी मॉलिन्यू

मॉलिन्यू ने कहा कि, हां, रेणुका दोनों मैचों में भारत के लिए अविश्वसनीय रही है, और उसके खिलाफ खेलना विश्वसनीय है। यह काफी शानदार है कि उसके जैसी खिलाड़ी टीम में है।

सोफी मॉलिन्यू ने कहा, वह सामने की ओर गेंद को खूबसूरती से स्विंग कराती है और मुझे लगता है कि उसने वास्तव में दोनों मैचों में हमारे लिए माहौल तैयार किया। टी-20 क्रिकेट में पावरप्ले को कंट्रोल करना एक बड़ी बात है। उसने ऐसा अब तक दो बार किया है और मैं उसे ऐसा करना जारी रखते हुए देख सकती हूं।

पॉइंट्स टेबल में आरसीबी शीर्ष पर

वहीं मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई रेणुका सिंह ने कहा कि चोट से वापसी के बाद से 2/14 का यह स्पैल उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्हें सोफी डिवाइन का अच्छा साथ मिला। डिवाइन ने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 12 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में आरसीबी दो मैचों दो जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने तीसरे मैच में गुरुवार शाम को घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम से भिड़ेगी।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए