बुमराह

“बुमराह अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक होंगे”- पूर्व दिग्गज अफ्रीकी प्लेयर का बयान 

आपको बता दें कि, बुमराह लगभग 18 महीनों में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि भारत के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने बुमराह को उस गेंदबाजी ग्रुप का लीडर बताया और कहा कि परिस्थितियां भारतीय तेज गेंदबाज के अनुकूल होंगी और उम्मीद है कि वह बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज में व्यस्त रखेंगे।

आपको बता दें कि, बुमराह लगभग 18 महीनों में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। पीठ की चोट के कारण, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सहित कई टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए। लंबे रिहैब के बाद, उन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी की और एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बुमराह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को व्यस्त रखते हैं- एबी डिविलियर्स

इस बीच, डिविलियर्स ने याद दिलाया कि बुमराह का दक्षिण अफ्रीका में जबरदस्त रिकॉर्ड है और उन्हें उम्मीद है कि वह और पूरी भारतीय गेंदबाजी इकाई घरेलू टीम के लिए एक बड़ा खतरा होंगे। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “बुमराह निश्चित रूप से ग्रुप के लीडर हैं। वह एक ऐसा लड़का है जो आपके पास आता रहता है। उसके पास सभी स्किल हैं। दक्षिण अफ्रीका में हमने जो आखिरी सीरीज खेली थी उसमें उन्होंने हमें काफी व्यस्त रखा था।’

उन्होंने आगे कहा कि, वह उन परिस्थितियों के लिए एकदम सही गेंदबाज है, इसे स्टंप्स में घुमाता है और फिर इसे वहां से किसी भी दिशा में ले जाता है। वह दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को व्यस्त रखेगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए पूरा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण सबसे बड़ा खतरा है।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में कुछ हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए उप-कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे को अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ हटा दिया गया है। सरफराज खान, जो लंबे समय से दावेदारी में थे, एक बार फिर टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि श्रीकर भरत भी जगह बनाने में असफल रहे।

यह भी पढ़े: हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर ये कैसा बयान दे गए गौतम गंभीर?

close whatsapp