भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
जसप्रीत बुमराह ने तस्वीर पोस्ट कर खेली चाल, पूछा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का हाल
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत का सामना होगा न्यूजीलैंड से।
अद्यतन - Nov 12, 2023 5:34 pm

टीम इंडिया ने सबसे पहले वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, उसके बाद अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम इस लिस्ट में आई थी। जिसके बाद अब सेमीफाइनल में कीवी टीम का सामना टीम इंडिया से होगा, वहीं ये मुकाबला 15 तारीख को खेला जाएगा। उससे पहले बुमराह ने न्यूजीलैंड टीम को डराने का काम किया है।
न्यूजीलैंड से करना है साल 2019 का हिसाब
टीम इंडिया ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रदर्शन किया था, साथ ही भारतीय टीम का सामना इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से ही हुआ था। जहां कीवी टीम ने भारतीय टीम को करारी मात देते हुए फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया था, ऐसे में अब रोहित की सेना साल 2019 का बदला लेना चाहेगी और वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मैच में कीवी खिलाड़ियों को टीम इंडिया से हार मिली थी।
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को डरा रहे हैं
*वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत का सामना होगा न्यूजीलैंड से।
*वहीं कल टीम इंडिया ने साथ में मिलकर की थी दिवाली की पार्टी।
*उस दौरान बुमराह ने सिराज और मोहम्मद शमी के साथ तस्वीर की पोस्ट।
*बुमराह ने अपनी इस तेज तिकड़ी से कीवी टीम को डराने की कोशिश।
एक नजर डालते हैं जसप्रीत बुमराह के उस खास पोस्ट पर
न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज को मिला है खास अवॉर्ड
नीदरलैंड के खिलाफ बना है आज खास रिकॉर्ड
इस वक्त भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया है, तो वहीं श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक अपने नाम किया है। साथ ही आज के मैच के लिए भी भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे में रोहित की टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती है। अब देखना होगा कि सेमीफाइनल में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
cricket news in hindiTeam Indiaजसप्रीत बुमराहटीम इंडियान्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीममोहम्मद शमीमोहम्मद सिराजवर्ल्ड कप 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो