'जिन्हें क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है, वे...', पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर का फूटा गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जिन्हें क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है, वे…’, पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर का फूटा गुस्सा

मियांदाद ने यह भी कहा कि जिन लोगों को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है, वे बैठकर ऐसे फैसले लेते हैं

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से गंवाया। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान टीम की इस हालत पर पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने दुख जताया है। उनका मानना है कि लगातार कोचिंग स्टाफ में बदलाव से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास प्रभावित हो रहा है।

दरअसल, 2023 में अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कई झटके लगे। पहले एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप में टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव हुए, जिसमें बाबर आजम ने सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह टेस्ट में शान मसूद और टी-20 में शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया।

इसके अलावा, पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को विश्व कप के बाद क्रिकेट का निदेशक नियुक्त किया गया, जबकि वहाब रियाज को नेशनल सेलेक्शन कमिटी का प्रमुख बनाया गया। हालांकि, दोनों की नियुक्तियों के बाद से पाक टीम ने कोई मैच नहीं जीता है।

जिन लोगों को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है, वे…

वहीं पाकिस्तान टीम की इस हालत पर जावेद मियांदाद ने कहा, मैंने दुनिया में कहीं भी क्रिकेट का ऐसा प्रशासन नहीं देखा जैसा हम पाकिस्तान में देखते हैं। ये स्थितियां वास्तव में दुखद हैं। मुझे नहीं लगता कि कहीं भी क्रिकेट में इतनी बार-बार नियुक्तियां और बदलाव किए जाते हैं और इसका मतलब केवल यह है कि हमारे क्रिकेट ढांचे में निरंतरता नहीं है। और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा, पिछले साल से हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जिन लोगों को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है, वे बैठकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिससे देश की पूरी स्ट्रक्चर प्रभावित होती है।

 

ये भी पढ़ें-  इंग्लैंड टीम मैदान पर बहा रही है पसीना, टीम इंडिया के खिलाड़ी कर देंगे पहले मैच से मुश्किल जीना

close whatsapp