भारतीय क्रिकेट की तुलना में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सुना गए जावेद मिंयादाद
अद्यतन - फरवरी 10, 2018 11:27 अपराह्न
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का मानना है कि भारतीय क्रिकेट और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रतिभा में जमीन आसमान का फर्क है। ये बात खासकर की अंडर-19 वर्ल्ड कप ने युवा भारतीय खिलाड़ियों को देखकर लगता है। विराट कोहली को दुनिया का श्रेष्ठ बल्लेबाज मानने वाले मियांदाद ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है लेकिन जब मैंने अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखा तो मुझे दोनों टीमों के बीच पेशेवरपन और प्रणाली के बीच का फर्क समझ आया।
हमारे देश में कोहली के स्तर का एक भी खिलाड़ी सामने नहीं आ रहा है। पहले हम वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी देते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रवैया गैर-पेशेवर है। वह अंडर-19 क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट की अहमियत नहीं समझते। मियांदाद ने कहा, ‘पीसीबी अंडर-19 क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट की अहमियत नहीं समझ रहा। उनका ज्यादा ध्यान पीएसएल पर है। पीएसल की सफलता के लिए भी हमें आपने क्रिकेट ढांचे में सुधार करना होगा।’
मियांदाद ने कहा, ‘भारत की सफलता के मुख्य कारण विराट कोहली हैं। वह नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ हैं। उनके पास दुनिया में कही भी रन बनाने के लिए तकनीक, मानसिकता और दृष्टिकोण है। कई कारणों से हम उनके स्तर का खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे है।’