टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के कप्तान नहीं होंगे रोहित शर्मा! जय शाह की टालमटोल ने खोली पोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के कप्तान नहीं होंगे रोहित शर्मा! जय शाह की टालमटोल ने खोली पोल

रोहित शर्मा ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से T20I क्रिकेट नहीं खेला है।

Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images/X)
Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images/X)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने हालिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दस मैच जीते थे, लेकिन फिर मेजबान टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की दिल तोड़ देने वाली मात झेलनी पड़ी थी।

इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के शानदार प्रदर्शन की काफी सराहना की है। दरअसल, BCCI के शीर्ष अधिकारियों और चयनकर्ताओं ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार का रिव्यु किया और आगे की योजना बनाई।

T20 WC 2024 में कौन होगा भारत का कप्तान

लेकिन अभी तक इस बात पर कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल जून में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे या नहीं। अब इस मुद्दे पर BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) बहस आश्चर्यजनक बयान दिया है, जो बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ बयां कर रहा है।

यहां पढ़िए: “कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया है, लेकिन…”: टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के भविष्य पर जय शाह ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मीडिया में खबरें हैं कि BCCI चाहता है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की कप्तानी करें, लेकिन अब जय शाह (Jay Shah) ने इस बात पर स्पष्टता देने से साफ इनकार कर दिया है। कि आईसीसी आयोजन के दौरान मेन इन ब्लू का कप्तान कौन होगा।

अभी Rohit Sharma को लेकर स्पष्टता देने की कोई जरूरत नहीं है: Jay Shah

मुंबई में WPL 2024 नीलामी के दौरान जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का कप्तान कौन होगा, इस पर अभी स्पष्टता देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें अभी काफी समय बाकी है।

जय शाह ने WPL 2024 के ऑक्शन के मौके पर कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में शुरू हो रहा है, उससे पहले हमारे सामने आईपीएल है, और फिर हमें जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज भी खेलनी है। हम सही समय पर सही फैसला लेंगे।’

आपको बता दें, रोहित शर्मा ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से T20I क्रिकेट नहीं खेला है, और भारतीय चयनकर्ताओं के पास काफी विकल्प हैं, क्योंकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टॉप-आर्डर में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए