WPL 2023: बीच मैदान पर भांगड़ा करने लगी जेमिमा रोड्रिग्ज, देंखे वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: बीच मैदान पर भांगड़ा करने लगी जेमिमा रोड्रिग्ज, देंखे वायरल वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में 60 रनों से जीत दर्ज की है।

Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter)
Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter)

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच आज रविवार 5 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। बता दें कि मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की है।

तो वहीं मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज बीच मैदान पर जमकर डांस करती हुई नजर आई हैं। बता दें कि जेमिमा के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देंखे जेमिमा रोड्रिग्ज की वायरल वीडियो

WPL 2023: बैंगलोर बनाम दिल्ली, दूसरे मैच का हाल

बता दें कि मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए।

दिल्ली की ओर से ओपनर बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। बता दें कि दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की, लैनिंग ने 72 तो शेफाली ने 84 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मरिजन कैप 39 और जेमिमा रोड्रिग्ज 22 रन बनाकर नाबाद रही।

तो वहीं दिल्ली से मिले 224 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई और मैच को 60 रनों से गंवा दिया। बता दें कि मैच में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए तो हीतर नाइट ने 34 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। दूसरी तरफ मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, तारा नाॅरिस ने पहले ही मैच में 5 विकेट झटके।

close whatsapp